समाचार

हनुमानगढ़ में शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद, स्टूडेंट पुलिस कैडेट का सम्मान

जिला रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, पुलिसकर्मियों व नागरिकों ने रक्तदान व पौधरोपण कर शहीदों को किया नमन

हनुमानगढ़Oct 21, 2024 / 09:37 am

adrish khan

Martyred policemen remembered in Hanumangarh, student police cadet honored

हनुमानगढ़. राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस पर सोमवार को जंक्शन स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया। उनकी स्मृति में पुलिसकर्मियों व नागरिकों ने रक्तदान किया तथा पौधरोपण कर उनकी सार-संभाल का संकल्प लिया। समारोह में स्टूडेंट पुलिस कैडेट को सम्मानित किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने गत एक बरस में देश भर में विभिन्न ऑपरेशन व ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े। इसके बाद शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किया। एसपी अरशद अली ने परेड की सलामी ली। आतिशबाजी कर शहीदों को नमन किया गया। समारोह में एसपी अरशद अली, जिला कलक्टर कानाराम, विधायक गणेशराज बंसल व सभापति सुमित रिणवा ने 30 स्टूडेंट पुलिस कैडेट को सम्मानित कर उनको निरंतर पुलिस के सहयोग व समाज सेवा को प्रेरित किया गया। पुलिस लाइन परिसर में अतिथियों ने पौधरोपण भी किया। इसके बाद रक्तदान शिविर शुरू कराया गया। इसमें पुलिसकर्मियों व नागरिकों ने उत्साह से रक्तदान किया। खास बात यह कि इस बार समारोह में जिला कलक्टर, विधायक व सभापति भी शामिल हुए। पिछले कुछ बरसों में ऐसा देखने में नहीं आया था कि पुलिस शहीद दिवस, पुलिस दिवस आदि कार्यक्रमों में रिजर्व पुलिस लाइन में कलक्टर, विधायक आदि शामिल हुए हों।

आवंटित कार्यों की समीक्षा

हनुमानगढ़. राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की जिला शाखा की बैठक जंक्शन स्थित गुरु रविदास मंदिर में हुई। इसमें संगठन जिलाध्य्क्ष दीपक बारोटिया ने संगठन सदस्यों को जिला शैक्षिक सम्मेलन के लिए आवंटित किए गए कार्यों की जानकारी ली तथा तैयारियों की समीक्षा की। संगठन का जिला सम्मेलन 25 अक्टूबर को सुबह साढ़े ग्यारह बजे गुरु रविदास मंदिर में शुरू होगा। संगठन जिलाध्यक्ष दीपक बारोटिया ने बताया कि सम्मेलन में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, डीईओ माध्यमिक हंसराज जाजेवाल, सीबीईओ हनुमानगढ़ सीमा भल्ला, सुखमहेन्द्र सिंह, एसीबीईओ पीलीबंगा पूर्णराम देव, एसीबीईओ टिब्बी लालचंद गुडेसर, वरिष्ठ व्याख्याता डाइट जगदीश सोलंकी, अजाक जिलाध्य्क्ष सुमेर सिंह, डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद कंडा व नेहरू मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय हनुमानगढ़ के प्राचार्य रामपाल अहरोदिया बतौर अतिथि सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन की तैयारी बैठक में जिला मंत्री गुरजंट सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रेमाराम मेहरड़ा, मोहनलाल जिनागल, जोगेन्द्र, प्रेम रॉयल, निरंजन चोपड़ा, ताराचंद कटारिया, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सागर, प्रदेश उपाध्यक्ष धनराज लोहिया, हीरालाल लोहिया, राजेन्द्र मण्डिया, चरणजीत सिंह आदि ने चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिले के दूरस्थ इलाके से आने वाले शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। जिलाध्यक्ष दीपक बारोटिया ने शिक्षकों की सम्मेलन में अधिकाधिक उपस्थिति को लेकर समस्त तहसीलों के अध्यक्षों से गूगल मीट पर वार्ता की।

Hindi News / News Bulletin / हनुमानगढ़ में शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद, स्टूडेंट पुलिस कैडेट का सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.