समाचार

ससुराल में विवाहिता की गला काटकर हत्या, निरंतर करते थे प्रताडि़त, हर बार माफी मांगकर बच जाते

पति सहित कई जनों पर हत्या का आरोप, टिब्बी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में, मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा शव का पोस्टमार्टम, टिब्बी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया शव

हनुमानगढ़Sep 06, 2024 / 12:32 pm

adrish khan

Many people including husband accused of murder, Tibbi police station is investigating the case

हनुमानगढ़. पति व ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताडऩा को लेकर पहले कई बार शिकायत कर चुकी विवाहिता की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने तथा गला काटकर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतका के पति, ससुर सहित कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिले की टिब्बी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्लडख़ेड़ा के गांव दौलतपुरा में गुरुवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता की गला काटकर हत्या करने का आरोप लगाकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार गांव जेतासरी पुलिस थाना गोगामेड़ी निवासी सचिन पुत्र विजय सिंह नायक ने आरोप लगाया कि उसकी बहन पूनम उर्फ पूजा की शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उससे मारपीट करते थे। उनको कई बार समझाया, इसके बावजूद नहीं माने। आरोप है कि गुरुवार को पति संदीप पुत्र राजाराम, ससुर राजाराम, सास शिमला तथा ननद विजयपाल उर्फ चुहिया ने उसकी बहन का गला काटकर हत्या कर दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला के शव को टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचाया। वहां शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया।

तीन युवक गिरफ्तार

हनुमानगढ़. सदर थाना पुलिस ने 29 ग्राम हेरोइन बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मादक पदार्थांे की तस्करी एवं उपयोग का प्रचलन रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में बुधवार देर रात्रि को गश्त के दौरान की गई। थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र के नेतृत्व में टीम ने बुधवार देर रात्रि को गश्त के दौरान श्रीगंगानगर रोड पर रोही जंडावाली में चिश्तियां मोड़ पर पहुंची तो वहां तीन युवक संदिग्धावस्था में घूमते मिले। पुलिस ने शक के आधार पर तीनों युवकों को रुकवाकर तलाशी ली तो इनके कब्जे से 29 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके से चन्द्रप्रकाश (30) पुत्र अर्जुनराम सांसी निवासी वार्ड नौ, जंडावाली, सन्नी (19) पुत्र राजू सांसी निवासी चोगांवा पीएस लोपेके जिला अमृतसर पंजाब व रवि कुमार (26) पुत्र विजय कुमार सांसी निवासी 24 बीबी पीएस पदमपुर जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच पीलीबंगा पुलिस थाना के एसआई मुकेश कुमार कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी लाल बहादुर चन्द्र के अलावा एएसआई मुसे खां, कांस्टेबल कृपालाराम, कमल व अमनदीप शामिल रहे। एएसआई मुसे खां व कांस्टेबल अमनदीप सिंह की विशेष भूमिका रही।

Hindi News / News Bulletin / ससुराल में विवाहिता की गला काटकर हत्या, निरंतर करते थे प्रताडि़त, हर बार माफी मांगकर बच जाते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.