राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस
पुलिस परेड, रक्तदान शिविर व पौधरोपण समेत कई कार्यक्रमों हुआ आयोजन
सराहनीय कार्य के लिए 17 पुलिसकर्मी सम्मानित
बाड़मेर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर शहर के पुलिस लाईन में सुमेरसिंह राठौड़ संचित निरीक्षक, पुलिस लाईन के नेतृत्व में पुलिस परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने परेड की सलामी ली साथ ही नागरिकों व पुलिस कर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीणा ने पुलिस विभाग में कर्तव्य, निष्ठा एवं सराहनीय सेवा के लिए 17 पुलिस अधिकारियों व जवानों को उतम सेवा चिन्ह मय प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के सुपरविजन मे पुलिस लाईन में पुलिस द्वारा यातायात व सुरक्षा व्यवस्था, साइबर क्राइम अपरोधा को रोकथाम की फोटो प्रदर्शनी का लगाई गई।
पौधारोपण से पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाईन मे पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधिकारी व जवानो द्वारा पौधारोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण बचाने हेतु एक जवान एक वृक्ष लगाने तथा समय समय पर पौधारोपण कायज़्क्रम चलाकर पयाज़्वरण बचाने का संदेश दिया गया।
रक्तदान शिविर का आयोजन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला सैल नितेष आर्य द्वारा 44वी बार तथा मानाराम गर्ग वृताधिकारी वृत रामसर द्वारा 22वी बार द्वारा रक्तदान कर रक्तदान किया। हैड कानि. भंवरलाल, महिला कानि. प्रमिला महिला, कानि. देवेन्द्र, कानि. इन्द्राज, कानि. राजकुमार, कानि. प्रतापचंद, दिनेश कुमार, कानि. रमेशचन्द्र मीणा, कानि. दिनेश कुमार, कानि. डामरसिंह, कानि. पुरूषोतम दास, कानि. नेमाराम, कानि. रेखाराम ने रक्तदान किया।