scriptमहाराणा प्रताप लोक में दिखेगी शौर्य गाथा और कुंभलगढ़ की झलक | Patrika News
समाचार

महाराणा प्रताप लोक में दिखेगी शौर्य गाथा और कुंभलगढ़ की झलक

वीरों के वीर महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया के शौर्य, त्याग और बलिदान की गाथाएं चारों ओर गूंजती हैं

भोपालJun 08, 2024 / 11:48 pm

Mahendra Pratap

  • स्मार्ट सिटी के टीटी नगर में 100 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार
  • वीरों के वीर महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया के शौर्य, त्याग और बलिदान की गाथाएं चारों ओर गूंजती हैं
भोपाल. वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती रविवार को मनाई जाएगी। यूं तो महाराणा प्रताप के नाम से शहर में कई ऐतिहासिक स्थल और मूर्तियां हंै, लेकिन जल्द ही महाराणा प्रताप के नाम से शहर को एक और पहचान मिलेगी। स्मार्ट सिटी टीटी नगर में महाराणा प्रताप लोक का निर्माण हो रहा है। करीब 100 करोड़ से तैयार हो रहे महाराणा प्रताप लोक में महाराणा की शौर्य गाथा और इतिहास का दर्शन होगा। यह लोक इसी साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा।
700 करोड़ की जमीन, साढ़े तीन एकड़ का क्षेत्रफल
स्मार्ट सिटी क्षेत्र में करीब साढ़े तीन एकड़ में बन रहे महाराणा प्रताप लोक की जमीन की कीमत करीब 700 करोड़ है। यहां कुंभलगढ़ की झलक दिखेगी। प्रांगण में 2 हजार लोगों की क्षमता वाला एक मंच भी होगा। जिसमें चित्तौडगढ़़ जैसा विजय स्तंभ बनेगा। महाराणा प्रताप के जीवन की विभिन्न घटनाओं पर आधारित गैलरी भह बन रही है। साथ ही महाराणा प्रताप की भव्य और विशाल प्रतिमा भी स्थापित होगी।
एमपी नगर की पहचान और होगी समृद्ध
एमपी नगर की पहचान वीर योद्धा महाराणा प्रताप के नाम से ही है। इन्हीं के नाम पर इसे एमपी नगर कहते हैं। चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित है।
………………
महाकाल लोक का निर्माण जारी है। इसके निर्माण से शहर को नई पहचान मिलेगी। युवा पीढ़ी भी महाराणा प्रताप के शौर्य से रूबरू होगी।
राघवेंद्र सिंह तोमर,अध्यक्ष राजपूत महापंचायत

Hindi News / News Bulletin / महाराणा प्रताप लोक में दिखेगी शौर्य गाथा और कुंभलगढ़ की झलक

ट्रेंडिंग वीडियो