समाचार

मडिय़ादो के फिरेंगे दिन, स्मार्ट बनेगा गांव

विधायक ने कहा कि स्मार्ट बाजार, सुलभ प्रसाधन, सड़क और जो भी विकास कार्य हैं। उनको गति देकर पूरा कराया जाएगा

दमोहOct 19, 2024 / 11:20 am

आकाश तिवारी

-विधायक ने कहा कि स्मार्ट बाजार, सुलभ प्रसाधन, सड़क और जो भी विकास कार्य हैं। उनको गति देकर पूरा कराया जाएगा
मडिय़ादो. पुराना थाना परिसर के पास स्मार्ट विलेज मडिय़ादो के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन गुरुवार को विधायक हटा उमादेवी खटीक और सरपंच राधा रानी अहिरवार ने किया। मडिय़ादो के बाजार परिसर में होने वाले निर्माण कार्यों की जानकारी सार्वजनिक की गई। उमादेवी खटीक ने कहा कि स्मार्ट मार्केट के लिए जिन दुकानदारों की गुमटी हटाई गई हैं। उन्हें प्राथमिकता से दुकाने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह मडिय़ादो के विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है। मडिय़ादो में स्मार्ट बाजार, सुलभ प्रसाधन, सड़क और जो भी विकास कार्य हैं। उनको गति देकर पूरा कराया जाएगा। इस दौरान विधायक, नायब तहसीलदार मडिय़ादो शिवराम चढ़ार, जनप्रतिनिधि डॉ. रामगोपाल सोनी, कमलेश चौदह, अभिषेक जैन, राजेश पौराणिक, पटवारी दीपक गोस्वामी सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मंगल भवन और प्राथमिक कृषि साख समिति की दुकानें की जानकारी ली गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि मंगल भवन में यात्री प्रतीक्षालय और बाजू में सुलभ प्रसाधन बनाया जाएगा। इसके अलावा प्राथमिक कृषि साख समिति की 5 दुकानें नीलाम कराने का प्रयास किया जाएगा।
ये रहेगी स्मार्ट मडियादो के बाजार की संरचना
-प्राथमिक स्कूल भवन के सामने 18 दुकानें का निर्माण किया जाएगा।
-पुरानी कांजी हाउस की जमीन पर पंचायत की दुकान बनेगी।
-पुरानी क्षतिग्रस्त आयुष औषधालय को हटाकर पंचायत की दुकान बनेगी।
-प्राथमिक स्कूल भवन की बाउंड्री गेट ओर पुराने थाने की बाउंड्री का निर्माण किया जाएगा।
-कस्बे में 26 फीट का सड़क अतिक्रमण मुक्त की जाएगी और नाली निर्माण होगा।

Hindi News / News Bulletin / मडिय़ादो के फिरेंगे दिन, स्मार्ट बनेगा गांव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.