समाचार

सीखना ही जिन्दगी का नाम, हर दांव पेंच सीखें खिलाड़ी

नागौर जिले के कुचेरा. सीखना ही जिन्दगी का नाम। खिलाड़ी को खेल का हर दांव पेंच सीखने की ललक रखते हुए जीते व हारे जा रहे हर मैच से नई सीख लेनी चाहिए। उक्त विचार शहर में 68वीं राज्यस्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र व छात्रा वर्ग रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों ने व्यक्त किए।

नागौरOct 11, 2024 / 04:52 pm

Ravindra Mishra

कुचेरा. पुरुस्कार के साथ विजेता व उपविजेता टीमें व अतिथि।

17 व 19 वर्ष छात्र तथा 19 वर्ष छात्रा वर्ग में डीडवाना -कुचामन ने मारी बाजी, 19 वर्ष छात्र वर्ग में बाड़मेर विजेता
राज्यस्तरीय रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य समापन

– राज्यस्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र व छात्रा वर्ग रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

नागौर जिले के कुचेरा. सीखना ही जिन्दगी का नाम। खिलाड़ी को खेल का हर दांव पेंच सीखने की ललक रखते हुए जीते व हारे जा रहे हर मैच से नई सीख लेनी चाहिए। उक्त विचार शहर में 68वीं राज्यस्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र व छात्रा वर्ग रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों ने व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रतियोगिता संयोजक कैलाशराम जेठू, प्रबोधक संघ प्रदेशाध्यक्ष हरलाल डुकिया, शारीरिक शिक्षक जिलाध्यक्ष जगदीश ईनाणियां, संस्थान अध्यक्ष हनुमान राम कड़वासरा, प्रधानाचार्य लक्ष्मी चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। यहां 17 वर्ष छात्र वर्ग में डीडवाना -कुचामन विजेता, भीलवाड़ा उपविजेता तथा नीम का थाना की टीम तृतीय स्थान पर रही। 19 वर्ष छात्र वर्ग में डीडवाना -कुचामन की टीम विजेता व अजमेर उपविजेता तथा जयपुर शहर की टीम तृतीय स्थान पर रही। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में बाड़मेर विजेता, सीकर उपविजेता तथा डीडवाना-कुचामन की टीम तृतीय स्थान पर रही। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में डीडवाना -कुचामन विजेता, बालोतरा उपविजेता तथा भीलवाड़ा जिले की टीम तीसरे स्थान पर रही।

Hindi News / News Bulletin / सीखना ही जिन्दगी का नाम, हर दांव पेंच सीखें खिलाड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.