समाचार

दो भाईयों के बीच जमीन विवाद का मामलाबहू-बेटे ने मां को घसीटते-घसीटते पीटा, विडियो वायरल, दोनों गिरफ्तार

बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के बेरड़ों की ढाणी (बलाऊ) में रविवार को दो भाईयों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर एक बेटे और बहु ने बुजुर्ग मां को घसीटते हुए पीटा। वायरल विडियो में बहू बुजुर्ग महिला पर लाठी से वार करते हुए नजर आ रही है।

बाड़मेरNov 17, 2024 / 08:06 pm

Ratan Singh Dave

बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के बेरड़ों की ढाणी (बलाऊ) में रविवार को दो भाईयों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर एक बेटे और बहु ने बुजुर्ग मां को घसीटते हुए पीटा। वायरल विडियो में बहू बुजुर्ग महिला पर लाठी से वार करते हुए नजर आ रही है। दोनों ने खेत में उसे घसीटा और विडियो बनाने वाले के पीछे ल_ लेकर दौड़ा। विडियो वायरल होने के बद मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया। बेटे-बहु व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग महिला का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि बेरड़ों की ढाणी (बलाऊ) निवासी दो सगे भाइयों मगाराम व रेवाराम पुत्र बन्नाराम के बीच जमीन विवाद है। रविवार सुबह रेवाराम व उसकी पत्नी खेत में पहुंचे। जहां बेटे व बुजुर्ग मां लाभूदेवी के बीच विवाद हो गया। बुजुर्ग महिला टै्रक्टर के आगे आ गई। इस दौरान बेटे रेवाराम व बहु ने बुजुर्ग मां के पैर पकडकऱ घसीटा। घसीटते-घसीटते उसे दूर ले जाने लगे। जब आपस में गुत्थगुत्था होने लगे तो लाठियों से बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की । सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग लाभूदेवी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले में आरोपी रेवाराम, उसकी पत्नी बाली देवी व ट्रैक्टर चालक लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है। ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है। मां के चिल्लाने पर दूसरा बेटा पहुंचा, बचाई जान.. खेत में मारपीट के दौरान बुजुर्ग मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरा बेटा मगाराम दौडकऱ खेत पहुंचा। जहां मां के साथ बेरहमी से मारपीट की फेंक दिया गया था और वह जमीन पर पड़ी थी। घटनाक्रम के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। इसमें एक युवक व एक महिला बुजुर्ग महिला के साथ जमकर मारपीट और घसीटते नजर आ रहे है।
पहली पत्नी छोड़ गई, दूसरी शादी करवाई मगाराम ने बताया कि हम दो भाई है, पिता की चार साल पहले मौत हो चुकी है। भाई रेवाराम की पहली शादी 2003 में हुई थी, उसकी पत्नी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया। इसके बाद मां ने दूसरी शादी 2007 में करवाई। मां मेरे साथ रहती है। भाई रेवाराम को लगता है कि जो पुश्तैनी जमीन है, उसमें मुझे मां हिस्सा नहीं देगी। इसलिए मां के साथ मारपीट की।

Hindi News / News Bulletin / दो भाईयों के बीच जमीन विवाद का मामलाबहू-बेटे ने मां को घसीटते-घसीटते पीटा, विडियो वायरल, दोनों गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.