scriptOperation Muskan: कोटा पुलिस ने फिर मिलवाया 3 बिछड़ी किशोरियों को अपनों से | Kota Police find 3 Missing Girls | Patrika News
कोटा

Operation Muskan: कोटा पुलिस ने फिर मिलवाया 3 बिछड़ी किशोरियों को अपनों से

गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए शुरू किए ऑपरशेन मुस्कान तृतीय अभियान के तहत कोटा पुलिस ने गुरुवार को तीन लापता किशोरियों को दस्तयाब किया है।

कोटाJul 06, 2017 / 07:04 pm

​Vineet singh

Kota Police find 3 Missing Girls

Kota Police find 3 Missing Girls

गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए शुरू किए ऑपरशेन मुस्कान तृतीय अभियान के तहत कोटा पुलिस ने गुरुवार को तीन लापता किशोरियों को दस्तयाब किया है।

मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी एएसआई धर्मराज सिंह ने बताया कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र से वर्ष 2015 से लापता 17 वर्षीय किशोरी को मध्यप्रदेश के रतलाम से दस्तयाब कर आरोपित सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। 

इसी तरह कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से वर्ष 2016 में लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी को भी दस्तयाब किया। दोनों किशोरियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें फिलहाल नांता स्थित बालिकागृह भिजवा दिया है। 

इसी तरह उद्योग नगर थाना क्षेत्र से अप्रेल 2017 को लापता 18 वर्षीय किशोरी को भी छावनी रामचंद्रपुरा क्षेत्र से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। 


धर्मराज सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान तृतीय अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान गुमशुदा नाबालिगों को तलाशने के साथ ही बालश्रम व भिक्षावृत्ति से भी बालकों को मुक्त कराया जाएगा। 

Hindi News / Kota / Operation Muskan: कोटा पुलिस ने फिर मिलवाया 3 बिछड़ी किशोरियों को अपनों से

ट्रेंडिंग वीडियो