यह भी पढ़े…. लावारिस हालत में मिला ड्रोन और 3 किलो हेरोइन की खेप
डिजिटल एक्स रे व्हाट्सअप पर करवाए उपलब्ध
सीएमएचओ ने एक्स रे रूम का भी जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि एक्स रे की फिल्मों के खर्चे को कम किया जा सकता है। इसके लिए मरीजों के एक्स रे को प्रिंट की बजाए मरीजों व संबंधित चिकित्सक के मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सअप किया जाए। यह सुविधा चालू होने से मरीजों को भी राहत मिलेगी तथा खर्चा भी कम होगा। वही, एक्स रे रूम में छत से बरसाती पानी के रिसाव होने की समस्या पर उन्होंने कहा कि चिकित्सालय प्रशासन इसके लिए छत पर प्लास्टिक का तिरपाल बिछाकर सीमेंट लगाए। इसके अलावा उन्होंने कमरा नम्बर २८, ट्रोमा सेंटर का भी जायजा लिया। इस अवसर पर बीसीएमओ,सीएचसी प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा, डॉ.भारत भूषण, नर्सिंग अधीक्षक सुरेन्द्र पारीक, एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे। यह भी पढ़े…. पंजाब मेल में आग की अफवाह से मची भगदड़, 20 यात्री घायल, 7 की हालत गंभीर