स्थिति के आकलन के बाद उन्होंने बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने और प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा जारी करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में विशेष दल स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। जरूरत पडऩे पर सहायता प्रदान करने के लिए जमीन पर कर्मियों को तैनात किया गया है।