मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने सिकल सेल एनीमिया कार्ड वितरण के लिए सभी ब्लॅाक स्तर से एक-एक टीम जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगभग 60 हजार कार्ड स्टोर में आए हुए है। उन्हें ब्लॉक की एक टीम गठित कर जिला मुख्यालय भेजा जाए। https://www.patrika.com/banswara-news/rajasthan-banswara-half-monsoon-passed-yet-mahi-bajaj-sagar-dam-46-percent-empty-but-soybean-farmers-are-happy-18906877 ताकी पंचायत वाइज चयन कर कार्ड का वितरण किया जा सके। हालांकि जिले में अब तक 79 फीसदी कार्ड का वितरण किया जा चुका है। सिकल सेल एनीमिया पर जिला कलक्टर ने कहा कि घर-घर इस संबंध में प्रचार प्रसार किया जाए। पॉजिटिव को क्या सावधानियां बरतनी है और शारीरिक समस्या पर क्या करना है उसकी गाइडलाइन पूरी शेयर करें। ताकी वह स्वयं को स्वस्थ रख सके। उन्होंने पॉजिटिव आने वालों को हर हाल में तंबाकू उत्पादन से बचने की सलाह देने की हिदायत भी दी।
https://www.patrika.com/banswara-news/55-children-were-sitting-in-a-dilapidated-anganwadi-building-the-building-collapsed-at-night-if-it-had-happened-during-the-day-lives-could-have-been-lost-18908553 अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भरतराम मीणा ने बताया कि जिले में 60158 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि 3 लाख 26 हजार की ईकेवाईसी अभी भी बाकी है। उनकी नामों की सूची गांव वाइज भेजी गई है। ऐसे में अब अभियान चलाकारईकेवाइसी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर रिपोर्ट मांगी है। डॉ मीणा ने जिला कलक्टर के समक्ष परिवार कल्याण की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी बताई। उन्होंने कहा कि हर सब सेंटर पर हर माह अंतरा इंजेक्शन लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर किसी भी माह में अंतरा इंजेक्शन नहीं लगाया जाता है तो उस सब सेंटर को एक्टिव नहीं माना जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडार ने ओडीकेएप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओडीकेएप के माध्यम से प्रतिदिन लोकेशन से ही सर्वे रिपोर्ट सब्मिट होगी। जिसमें एप के माध्यम से ऑनलाइन फोटो अपलोड होंगे। जिसमें मलेरिया-डेंगू यानी मच्छरजनित रोग पैदा करने वाले स्थानों को अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि एप शुरू होने के बाद अब तक 111 एएनएम, 247 आशा, 76 सीएचओ, 55 डीबीसी और 52 अन्य लोगों ने लोकेशन में जाकर फोटो अपलोड किए है। उन्होंने बताया कि अब तक एप के माध्यम से 8239 हाउस विजिट हुए है। 169 में प्रोब्लम को चिन्हित किया है और 12 का समाधान भी किया जा चुका है। इस पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विजिट के दौरान पानी की समस्या चिन्हित होती है तो वह संबंधित विभाग को सूचित कर सैंपल दिलाए साथ उन्होंने सीएचओ के लिए अगल से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
आरसीएचओ डॉ दिनेश कुमार भाबोर ने टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने एमआर वन और दो टीके में आ रहे गेप को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की रिपोर्ट हर हाल में उसी दिन शाम 5 बजे तक ऑनलाइन कर दी जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मां वाउचर योजना के लिए आमजन में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीसीएमओ को कहा कि इसके लिए सभी सोनोग्राफी सेंटर को भी मोटिवेट करें और गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीके वर्मा ने टीबी प्रोग्राम की जानकारी दी। डीपीसी डॉ प्रवीण गुप्ता ने निशुल्क दवा योजना के बारे में बताया।
पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह सहित बीसीएमओ डॉ मुकेश मईड़ा, डॉ. देवेंद्र डामोर, भगत सिंह तंबोलिया, डॉ गिरीश भाबोर, डॉ. प्रवीण लबाना, डॉ. दिपिका रोत, डॉ. दीपक पंकज ने जिला कलक्टर को अपने क्षेत्र की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताई। डीपीएम ललित सिंह झाला ने गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ वनिता त्रिवेदी, हरिकांत शर्मा, वीेरेंद्र सिंह चौहान, कविता सीके, डॉ दिशांत जैन, पुष्पेंद्र सिंह सहित जिलेभर के सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।