समाचार

नपा के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट में कचरा प्रसंकृत करने के बजाए निजी प्लांट में बेच रहे सफाईकर्मी

कचरा बेचे जाने से नपा प्रबंधन ने जताई अनभिनता पन्ना. नगर से प्रतिदिन एकत्रित होने वाले टनों कचरे को नगर पालिका बगैर जमीन आवंटन के इन दिनों बाईपास स्थित सीएम राइज स्कूल के पास फेक रही है। जबकि बाईपास में ही नगर पालिका का कचरा प्रसंस्करण केंद्र बना हुआ है। कचरे की दुर्गंध के कारण […]

पन्नाJun 14, 2024 / 06:48 pm

Anil singh kushwah

छटाई करके निजी प्लांट को बेच रहे कचरा

कचरा बेचे जाने से नपा प्रबंधन ने जताई अनभिनता
पन्ना. नगर से प्रतिदिन एकत्रित होने वाले टनों कचरे को नगर पालिका बगैर जमीन आवंटन के इन दिनों बाईपास स्थित सीएम राइज स्कूल के पास फेक रही है। जबकि बाईपास में ही नगर पालिका का कचरा प्रसंस्करण केंद्र बना हुआ है। कचरे की दुर्गंध के कारण मार्ग से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। कचरा प्रसंस्करण केंद्र में लाखों रुपए की लागत की भारी भरकम मशीनें लगी होने के बाद भी नपा के सफाईकर्मी कचरे से सामग्री छांटकर निजी प्रसंस्करण को कचरा बेच रहे हैं। नगर पालिका के वाहनो ंसे छांटे हुए कचरे को बोरियों में भरकर भेजा जा रहा है। नगर पालिका नगर के एक दर्जन से अधिक कचरा वाहनों से नगर के घर-घर से कचरा एकत्रित करती है। उक्त कचरे को करीब एक महीने से बाईपास स्थित सीएम राइज स्कूल के पास फेका जा रहा है। उक्त जमीन अभी तक नगर पालिका को कचरा डंप करने के लिए अलार्ट नहीं की गई है। इसके बाद भी यहां कचरा फेका जा रहा है।
शो पीस बना कचरा प्रसंस्करण केंद्र
छतरपुर बाईपास में नगर पलिका का कचरा प्रसंस्करण केंद्र बना हुआ है। यहां कचरा को अलग-अलग करने के साथ ही उसे साफ करने और बंडल बनाकर अलग करने सहित विभिन्न कामों के लिए करीब आधा दर्जन बड़ी मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों से नगर पालिका कचरा प्रसंस्करित करने के बजाए सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण में अंक हासिल करने के लिए उपयोग करती है। इससे यह मशीनों अनुपयोगी शाबित हो रही हैं।
छटाई करके निजी प्लांट को बेच रहे कचरा
शहर के अंदर फेके जा रहे कचरे की नगर पालिका के कर्मचारी छटाई करके उसे कचरा संग्रहण स्थल से कुछ ही दूरी पर बने निजी कचरा प्रसंस्करण केंद्र को बेच रहे हैं। छटाई किए हुए कचरे को नगर पालिका के कर्मचारी बोरियों में भरकर नगर पलिका के ही वाहनों से निजी प्लांट तक पहुंचा रहे हैं। निजी प्लांट एक क्रस मशीन के सहारे ही हर महीनें टनों कचरा निष्पादित कर महानगरों में भेज रहा है, जबकि नगर पालिका में करोड़ों की लगात से लगाई गई मशीनें शो पीस बनी हुई हैं और कर्मचारी कचरा बेचकर अतिरिक्त आय भी कमा रहे हैं।
जमीन तलाश रहे
सीएम राइज स्कूल के पास कचरा डंप करने के लिए नगर पालिका को अभी जमीन आवंटित नहीं की गई है। खाली जगह देखकर डाल दिया होगा। शहर से 10-12 किमी. दूर जमीन तलाश रहे हैं। बहेरा स्थित डंङ्क्षपग डार्य का भी निराीक्षण करेंगे। वहां व्यवस्था बनती है तो वहां कराएंगे। –सुरेश कुमार, कलेक्टर पन्ना
कचरा को छटनी करके नगर पालिका के प्रसंस्करण केंद्र में प्रसंस्कारित करने के लिए निजी प्लांट में बेचे जाने की जानकारी नहीं है। नगर पलिका अधिकृत रूप से किसी निजी प्रसंस्करण केंद्र को कचरा नहीं दे रहा है। यदि कचरा निजी प्रसंस्करण केंद्र को दिया जा रहा है तो मै दिखवाता हूं। शशिकपूर गढ़वाले, सीएमओ पन्ना

Hindi News / News Bulletin / नपा के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट में कचरा प्रसंकृत करने के बजाए निजी प्लांट में बेच रहे सफाईकर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.