scriptRailway news: रेलवे कॉलोनी में किसी ने टूटे फर्श दिखाए तो किसी ने टपकती छत | In the railway colony, someone showed broken floors and someone showed leaking roofs | Patrika News
समाचार

Railway news: रेलवे कॉलोनी में किसी ने टूटे फर्श दिखाए तो किसी ने टपकती छत

टीम ने किया निरीक्षण, समस्याओं की रिपोर्ट जाएगी मंडल कार्यालय

छिंदवाड़ाJun 26, 2024 / 11:37 am

ashish mishra

छिंदवाड़ा. प्रथम डिविजनल पीएनएम के दौरान मजदूर कांग्रेस यूनियन नागपुर मंडल समन्वयक इंदल दमाहे के नेतृत्व में मंडल में स्थित सभी रेलवे कॉलोनी का कॉलोनी इम्प्रूवमेंट ग्रुप(सीआईजी) हेतू वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया है। इस तारतम्य में मंगलवार को गठित टीम ने रेलवे की ट्रैफिक कॉलोनी एवं लोको कॉलोनी का संयुक्त निरीक्षण किया। रेलवे आवास की वास्तविक स्थिति, किए जाने वाले मरम्मत कार्य, पानी सप्लाई, नाली, क्षत टपकना, दरवाजे खिडक़ी एवं टूटे फर्श इत्यादि समस्याओं के बारे में कर्मचारियों ने समस्या दर्ज करवाई। आवास के समीप बड़े बृक्षों की ट्रिमिंग, कटिंग वर्तमान में बड़ी समस्या है। टीम में सहायक मंडल अभियंता छिंदवाड़ा राकेश कुमार सिंहा, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) शैलेश ओइका, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता विद्युत (सामान्य) ओम ठाकुर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेश सोनी, कार्यालय अधीक्षक वेणुगोपाल डेहेरिया, रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन सचिव राजकिशोर तिवारी, अध्यक्ष श्रीनिवास डोरा, एरिया क्वार्टर कमेटी मेंबर संतोष करोसिया, ओबीसी एसोसिएशन अध्यक्ष विजय मालवीय, सचिव प्रदीप उपासे, एससी एसटी संगठन सचिव भीम डेेहरिया, सरमन डेेहरिया शामिल रहे। मजदूर कांग्रेस यूनियन सचिव ने कमेटी को एक पत्र भी सौंपा गया। निरीक्षण की रिपोर्ट मंडल कार्यालय भेजी जाएगी, जिससे आवास एवं कॉलोनी की मरम्मत हो सके।
100 वर्ष से अधिक पुराने हैं मकान
रेलवे कॉलोनी में कई मकान ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक की हो चुकी हैं। हर वर्ष इन मकानों की मरम्मत कर खानापूर्ति की जा रही है। हालांकि जरूरत है इन मकानों को डिस्मेंटल करके नया मकान बनाने की।

Hindi News / News Bulletin / Railway news: रेलवे कॉलोनी में किसी ने टूटे फर्श दिखाए तो किसी ने टपकती छत

ट्रेंडिंग वीडियो