खंगाल रहे कैमरों की फुटेज
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के दौरान एटीएम पर कोई गार्ड मौजूद नहीं था। शहर में लगे लगभग तीन दर्जन कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है। आरोपी कहां से आए तथा किस तरफ गए, इस आधार पर उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस के समक्ष समस्या यह भी आ रही है कि शहर में जन सहयोग से लगवाए गए अधिकांश कैमरे रख-रखाव के अभाव में बंद पड़े हैं। लोगों के निजी कैमरों के भरोसे ही पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है।
दुकानदार से मारपीट कर नकदी लूटने का आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़. दुकान में घुसकर मारपीट कर नकदी लूटने के मामले में टाउन पुलिस ने गुरुवार को एक जने को गिरफ्तार किया। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। पुलिस के अनुसार सुबेग सिंह उर्फ काली पुत्र भजन सिंह निवासी वार्ड 27, अम्बेडकर कालोनी ने चार मई को मामला दर्ज कराया कि वाल्मीकि चौक पर उसकी डीजे व किरयाना की दुकान है। तीन मई की रात करीब साढ़े आठ बजे बिट्टू उर्फ जसपाल पुत्र पप्पू निवासी लोहिया कॉलोनी, शाहरूख खान निवासी गली नम्बर 6, नई आबादी व दो अन्य उसकी दुकान पर आए। मारपीट की तथा पिस्टल दिखाकर गल्ले से करीब 8500 रुपए निकाल कर ले गए। इस मामले में जसपाल उर्फ बिट्टू, अनिरुद्ध व सुनील गोस्वामी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। अब चौथे वांछित शाहरूख खान (30) पुत्र सदीक खान निवासी वार्ड 24, नई आबादी, टाउन को गिरफ्तार किया गया है।