राजस्थान ओपन बोर्ड की सहायक निदेशक जयपुर अरूणा शर्मा ने प्रकरण में बाल मित्र की मदद से पीडि़ता का शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाया है ताकि छात्रा मौजूदा शिक्षा सत्र की मई-जून में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सके। बालिका को बोर्ड की तरफ से नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें भी मुहैया करवाने की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि पत्रिका में सिलसिलेवार खबरों के प्रकाशित होने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने बालिका को राजस्थान ओपन बोर्ड में 12वीं की परीक्षा दिलवाने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़े…रेप पीडि़ता को स्कूल आने से रोका, बगैर बताए नाम काटा
मां की आराधना का मिला फल
राजस्थान ओपन बोर्ड की परीक्षा में आवेदन पत्र भरे जाने के बाद पीडि़ता से पत्रिका संवाददाता ने बातचीत की। पीडि़ता ने बताया कि आवेदन भरे जाने से उसकी रूकी हुई पढ़ाई फिर से शुरू हो सकी है। उसको पाठ्य पुस्तकें भी मुहैया करवाई गई हैं। पीडि़ता ने बताया कि उसने नवरात्र में 9 दिन माता के व्रत रखकर आराधना की है। जिसका प्रतिफल उसको मिल सका है। ये भी पढ़े…रेप पीडि़ता को माशिबो की परीक्षा में बैठाने होंगे की प्रयास
इनका कहना है…
राजस्थान ओपन बोर्ड की ओर से बालिका का आवेदन करवाया गया है। मई-जून में होने वाली परीक्षा में पीडि़ता शामिल होगी। अंजली शर्मा, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी, अजमेर