IMD Weather Update : 19 अगस्त से फिर झमाझम बारिश, मानसून ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय
IMD Weather Update : 19 अगस्त से फिर झमाझम बारिश, मानसून ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय, बूंदाबांदी पर भारी बादलों की ओट से निकली धूप, तीन डिग्री बढ़ा तापमान
IMD Weather Update : अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते जबलपुर में शुक्रवार को रुक-रुककर बूंदाबांदी हुई। हालांकि, दिन भर में महज 1.8 मिमी बारिश दर्ज हुई। सूर्यदेव बीच बीच में बादलों की ओट से झलकते रहे।
IMD Weather Update : बूंदाबांदी पर भारी बादलों की ओट से निकली धूप, तीन डिग्री बढ़ा तापमान
इसके चलते दिन में उमस और तामपान बढ़ गया। मौसम विभाग का कहना है कि 2-3 दिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। 19 अगस्त से कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से सम्भाग में भारी बारिश के आसार हैं।
IMD Weather Update : 38 इंच हो गई बारिश
शुक्रवार सुबह से लेकर पूरे दिन बूंदाबांदी हुई। बीच-बीच मे धूप खिली। इससे अधिकतम तापमान बढ़कर 32.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। रात का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से था। दिन भर में 1.8 मिमी दर्ज की गई। सीजन की कुल वर्षा का आंकड़ा 38 इंच पहुंच गया।
IMD Weather Update : मानसून पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, उरई, सीधी, रांची, दीघा होते हुए पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। पूर्वोत्तर और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दो अलग-अलग चक्रवाती घेरे सक्रिय हैं। दक्षिणी गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। दक्षिणी बांग्लादेश और गंगीय पश्चिम बंगाल पर चक्रवाती घेरे के साथ ही दक्षिण पूर्वी अरब सागर, केरल तट पर चक्रवाती घेरे के साथ ही दक्षिणी तेलंगाना के ऊपर एक ट्रफ लाइन बनी है। इन मौसम प्रणालियों के असर से आगामी तीन दिन तक मध्यम बारिश होने की सम्भावना है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / News Bulletin / IMD Weather Update : 19 अगस्त से फिर झमाझम बारिश, मानसून ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय