आइआइटी छात्र को मिला यह रिकॉर्ड ऑफर प्रमुख भारतीय इंजीनियरिंग संस्थानों से पासआउट अच्छे टेक्निकल प्रोफेशनल्स की तगड़ी मांग को दर्शाता है। जेन स्ट्रीट के अलावा ब्लैकरॉक, ग्लीन और दा विंची जैसी प्रमुख कंपनियों ने अन्य आइआइटी में 2 करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज दिए हैं। एपीटी पोर्टफोलियो और रूब्रिक ने 1.4 करोड़ से अधिक का ऑफर दिया है जबकि डेटाब्रिक्स और आईएमसी ट्रेडिंग जैसी फर्मों ने 1.3 करोड़ से अधिक वेतन वाली जॉब की पेशकश की है।
प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स का दबदबा आइआइटी कैंपस में प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। जेन स्ट्रीट का यह ऑफर इस बात का संकेत है कि हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फम्र्स और टेक कंपनियां टॉप टैलेंट को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। आइआइटी प्लेसमेंट सीजन 2025 में शुरुआती दिनों से ही रिकॉर्ड तोड़ ऑफर्स देखने को मिले हैं। यह ट्रेंड भारतीय तकनीकी शिक्षा और टैलेंट की वैश्विक मांग को दर्शाता है ।