समाचार

नए साल में है पार्टी प्‍लान, तो रखनी होगी कुछ साव‍धानियां, नहीं तो पुलिस लेगी एक्‍शन

न्यू ईयर पर होने वाली पार्टी को लेकर भोपाल में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए है निगरानी के लिए 100 प्वाइंट और इनमें 500 जवानों की तैनाती रहेगी।

भोपालDec 29, 2024 / 01:43 am

Mahendra Pratap

भोपाल. न्यू ईयर में पार्टी को लेकर भोपाल में सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। निगरानी के लिए 100 प्वाइंट और इनमें 500 जवानों तैनात रहेंगे । इनमें 25 प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस रहेगी और हर प्वाइंट पर ब्रीद एनालाइजर होगा।31 दिसंबर की रात को तेज गति और नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नजर होगी। साल 2024 के अंतिम दिन कंट्रोल रूम से शहर में लगे कैमरों से निगरानी की जाएगी। हर समय की जानकारी अधिकारियों को दी जाएगी।
एंट्री प्‍वाइंटों पर बनेगे नाके
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार, चेकिंग शुरूआत हो गई है। सभी जगहों के एंट्री प्वाइंट पर बने नाके चेकिंग की जाएगी। चेकिंग प्वाइंट के अलावा स्टेशन की मोबाइल टीम अपने-अपने इलाकों की पहरेदारी करेगी। उन्होंने यह भी बताया की जिस भी होटल्स में नए साल को लेकर कार्यक्रम होंगे, उन्हें पुलिस स्टेशन में जाकर समस्‍त जानकारी पुलिस को देनी होगी। 30 दिसंबर तक पुलिस फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगी। और साथ ही बदमाशों को पकड़ने विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।
बिना लाइसेंस पार्टी करने पर होगी कार्रवाई
आप विल या फार्महाउस पर नए साल की पार्टी मना रहे हैं तो सावधान हो जाएं। बिना खाद्य लाइसेंस के पार्टी की तो खाद्य विभाग कार्रवाई करेगा। खाद्य अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने कहा कि खाने के उत्पादन, भंडारण, विक्रय और परिवहन के लिए फूड लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे।
पुलिस ने दी गाइडलाइन
आप कार्यक्रम कर रहे है तो ३१ दिसंबर से २ जनवरी तक होने वाले कार्यक्रम की जानकारी पुलिस स्‍टेशन में देनी होगी। अपुमति मिलने के बाद आयोजन कर सकते है।
जो मादक पदार्थ बैन है उनका उपयोग नहीं करना होगा। कार्यक्रम वाले स्‍थल पर व्‍यवस्‍था संभालने को वॉलंटियर नियुक्‍त हो।
कार्यक्रम में हर्ष फायर बैन रहेगा और नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जाएंगीत। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाना होंगे।

Hindi News / News Bulletin / नए साल में है पार्टी प्‍लान, तो रखनी होगी कुछ साव‍धानियां, नहीं तो पुलिस लेगी एक्‍शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.