राम की संस्कृति का प्रचार-प्रसार
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा, अगर संत चाहे तो वह आश्रम में बैठकर ध्यान और प्रार्थना कर सकते थे, लेकिन उन्होंने पूरी दुनिया में हिंदू धर्म और राम की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया है। यह यात्रा उन सोते हुए हिंदुओं को जगाने की यात्रा है जो अपने धर्म और संस्कृति से अनजान हैं।राम की औलाद किसी से डरने वाली नहीं
उन्होंने आगे कहा, जो लोग सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं, उन्हें यह सुन लेना चाहिए कि ‘राम की औलाद किसी से डरने वाली नहीं है’। हम हिंदू जब तक एकजुट रहेंगे, तब तक न लव जिहाद होगा, न लैंड जिहाद होगा और न कोई हमारे मंदिरों को तोडऩे की हिम्मत करेगा। रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि जब यह केसरिया ध्वज हर घर में फहरेगा, तो समाज में हर दिशा में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और हिंदू समाज के खिलाफ होने वाली किसी भी तरह की कुरीतियां समाप्त हो जाएंगी।समाज में एकता का आह्वान
रामेश्वर शर्मा ने इस यात्रा के महत्व को समझाते हुए कहा, यह यात्रा सिर्फ 29 तारीख तक की नहीं है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जो जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक जारी रहेगी। हम सब ने संकल्प लिया है कि हम इसे रुकने नहीं देंगे। इस यात्रा के साथ पूरा संत समाज खड़ा है और हम सबको यह संकल्प दिलाया गया है कि हम सब हिंदू एक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए, हर एक हिंदू को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। यदि हम एकजुट हो गए तो कोई भी हमें कमजोर नहीं बना सकता, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया।