समाचार

हिंदू एक रहेगा तो न लव जिहाद होगा न लैंड जिहाद- रामेश्वर शर्मा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने संबोधन में हिंदू एकता और सनातन धर्म के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज के बीच एकजुटता का आह्वान किया।

छतरपुरNov 26, 2024 / 11:03 am

Dharmendra Singh

बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा

छतरपुर. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा शुरू की गई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सोमवार को भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक और हिंदूवादी नेता रामेश्वर शर्मा ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने संबोधन में हिंदू एकता और सनातन धर्म के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज के बीच एकजुटता का आह्वान किया।

राम की संस्कृति का प्रचार-प्रसार

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा, अगर संत चाहे तो वह आश्रम में बैठकर ध्यान और प्रार्थना कर सकते थे, लेकिन उन्होंने पूरी दुनिया में हिंदू धर्म और राम की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया है। यह यात्रा उन सोते हुए हिंदुओं को जगाने की यात्रा है जो अपने धर्म और संस्कृति से अनजान हैं।

राम की औलाद किसी से डरने वाली नहीं

उन्होंने आगे कहा, जो लोग सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं, उन्हें यह सुन लेना चाहिए कि ‘राम की औलाद किसी से डरने वाली नहीं है’। हम हिंदू जब तक एकजुट रहेंगे, तब तक न लव जिहाद होगा, न लैंड जिहाद होगा और न कोई हमारे मंदिरों को तोडऩे की हिम्मत करेगा। रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि जब यह केसरिया ध्वज हर घर में फहरेगा, तो समाज में हर दिशा में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और हिंदू समाज के खिलाफ होने वाली किसी भी तरह की कुरीतियां समाप्त हो जाएंगी।

समाज में एकता का आह्वान


रामेश्वर शर्मा ने इस यात्रा के महत्व को समझाते हुए कहा, यह यात्रा सिर्फ 29 तारीख तक की नहीं है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जो जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक जारी रहेगी। हम सब ने संकल्प लिया है कि हम इसे रुकने नहीं देंगे। इस यात्रा के साथ पूरा संत समाज खड़ा है और हम सबको यह संकल्प दिलाया गया है कि हम सब हिंदू एक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए, हर एक हिंदू को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। यदि हम एकजुट हो गए तो कोई भी हमें कमजोर नहीं बना सकता, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया।

बजरंगबली की तरह छोड़ेंगे नहीं

धमकियों का जवाब देते हुए रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को धमकियां देने वाले लोग अपनी समझ को दुरुस्त कर लें। अगर हमें कोई छेड़ेगा तो हम उसे बजरंगबली की तरह छोड़ेंगे नहीं। हम शांतिपूर्वक अपना काम कर रहे हैं, लेकिन जो हमारे धर्म और संस्कृति के खिलाफ बोलेंगे, हम उन्हें बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अंत में कहा, हम सब हिंदू हैं, जाति के नाम पर मत बटें। जब सनातन धर्म की जय-जयकार होगी, तभी मानवता खुशहाल और समृद्ध रहेगी। सभी राजनेताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि भले ही दल बदल जाएं, लेकिन सनातन धर्म का समर्थन हमेशा बने रहना चाहिए।

Hindi News / News Bulletin / हिंदू एक रहेगा तो न लव जिहाद होगा न लैंड जिहाद- रामेश्वर शर्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.