दास ने कहा कि होमगार्ड और नागरिक संरक्षण के जवान प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपने जीवन की परवाह किए बगैर नागरिकों की जान बचाने का कार्य करते आ रहे हैं। समारोह के दौरान महिला होमगार्ड और नागरिक संरक्षण दल की महिलाओं ने गरबा और लोकनृत्य प्रस्तुत किया। 60-70 फीट ऊंची बिल्डिंग से रेस्क्यू कर लोगों को बचाने का भी निदर्शन किया गया।
दास ने परेड और जवानों की प्रस्तुति को सराहा नागरिक संरक्षण के निदेशक और होमगार्ड के कमाण्डेंट जनरल मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह दिन समाज की सुरक्षा और कल्याण के लिए काम करने वाले वीर पुरुषों और महिलाओं के साहस, निस्वार्थ सेवा और सहनशीलता का उत्सव है। होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा केवल एक संगठन नहीं है, बल्कि यह एकता और स्वैच्छिक सेवा का प्रतीक है।
राज्य स्तरीय खेल उत्सव में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल और रस्साकसी के विजेताओं को अतिथियों की ओर से ट्रॉफी प्रदान की गई। वर्ष 2024 के लिए 20 डीजी डिस्क पदक होमगार्ड और नागरिक संरक्षण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और मानद सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नागरिक संरक्षण कार्यालय-अहमदाबाद के कमांडेंट कुमार पटेल सहित होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के अधिकारी, कर्मचारी और जवान उपस्थित रहे।