अक्सर बढ़ जाता है गोशाला पर दबाव
पाठाढाना गोशाला में बारिश के दिनों में गोवंशों की संख्या 300 तक पहुंच जाती है। दबाव कम करने के लिए प्रशासन ने कुछ गोवंश मेघासिवनी गोशाला और कुछ मोहखेड़ जनपद के भांडाबोह ग्राम पंचायत स्थित गोशाला भेजा गया। वर्तमान में पाठाढाना गोशाला में 130 गोवंश हैं, जहां खाने पीने के लिए भूसा, गन्ने एवं भुट्टे का चारा, साथ ही गुरैया सब्जी मंडी से सब्जी उपलब्ध की जाती है। बीमार गोवंश का इलाज होता है।पीपीपी मोड पर भी नहीं हो सका अमल
नगर निगम ने पाठाढाना गोशाला के लिए पीपीपी मोड पर प्रबंधन की तैयारी की थी, परंतु इस पर अमल नहीं किया जा सका। इसके लिए कोई ठोस कार्ययोजना भी नहीं बन सकी। गोवंश के गोमूत्र, गोबर से बनने वाले उत्पादों पर भी कोई पहल नहीं हुई। इसके उलट भांडाबोह ग्राम पंचायत गोबर से गोबर गैस संयंत्र लगाकर गोशाला में लगे कर्मचारियों को भोजन बनाने की गैस उपलब्ध करा रहा है। पिछले दिनों खुद ग्राम पंचायत शहर आकर निगम से और गोवंश भिजवाने की मांग कर चुके हैं।जल्द मांगी जाएगी रिपोर्ट
शहर के चार हिस्सों के लिए गोशाला बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। इंजीनियरों को नागपुर रोड, परासिया रोड, सिवनी रोड, एवं खजरी रोड में भूमि तलाशने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। एक दो दिनों में उनसे बैठक कर रिपोर्ट मांगी जाएगी।विक्रम अहके, महापौर
शहर की सडक़ों से बारिश के दिनों में जिन गोवंशों को पाठाढाना भेजा गया, उनसे पाठाढाना गोशाला का भार कम करने के लिए कुछ गोवंश मेघासिवनी एवं भांडाबोह गोशाला भेजा गया। भांडाबोह गोशाला में गोबर गैस बनाई जाती है। गोशाला की व्यवस्थाएं भी काफी उन्नत हैं, इसलिए भांडाबोह से मांग आने पर गोवंशों को वहां भिजवाया गया है। इससे शहर की सडक़ों पर भी गोवंशों की कमी हुई है।
सुधीर जैन, एसडीएम छिंदवाड़ा
सुधीर जैन, एसडीएम छिंदवाड़ा