scriptआंध्र प्रदेश में भारी बारिश, चेन्नई से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द | Patrika News
समाचार

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, चेन्नई से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द

Train cancelled

चेन्नईSep 03, 2024 / 03:49 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Train cancelled
चेन्नई. दक्षिण मध्य रेलवे ने सोमवार को जोन में भारी बारिश और विजयवाड़ा-काजीपेट सेक्शन में रायनपाडु स्टेशन पर भारी जल प्रवाह एवं जलजमाव के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। दक्षिण रेलवे ने यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में यह घोषणा की।
ये टे्रनें होंगी रद्द

3 सितम्बर को 21.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई। इसके अलावा 15.20 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12841 शालीमार-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल भी रद्द रहेगी।
4 सितम्बर को 21.00 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12670 छपरा-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल गंगा कावेरी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई। इसी प्रकार 16.10 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12616 नई दिल्ली- डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा सवेरे 8.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा 11.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 17209 एसएमवीटी बेंगलुरु-काकीनाडा टाउन शेषाद्री एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी।
6 सितम्बर को 16.10 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द कर दी गई।

Train cancelled

Hindi News/ News Bulletin / आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, चेन्नई से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो