मूलत: घड़साना का, यहां किराए के मकान में
जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि मूलत: घड़साना का रहने वाला रमेश कुमार यहां सुरेशिया के वार्ड 56 में किराए के मकान में अपनी पत्नी एकता देवी तथा तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। एकता देवी का पीहर सुरेशिया में ही है। रमेश कुमार ने थाने पहुंच कर बताया कि उसने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद मौका मुआयना किया गया। मृतका के पिता मोहनलाल सोनी की रिपोर्ट पर रमेश कुमार के खिलाप हत्या का मामला दर्ज किया गया है। किसी धारदार हथियार से एकता देवी का गला काटा गया है। आरोपी को राउंडअप कर उससे पूछताछ की जा रही है।
चरित्र पर करता था शक
पुलिस के अनुसार मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसके चलते कई बार दोनों में झगड़ा भी हो चुका था। प्रथमदृष्ट्या इसी बात को लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
बच्चे हो गए बेसहारा
मृतका एकता देवी व आरोपी रमेश कुमार के तीन बच्चे हैं। इनमें से दो लडक़े एवं एक लडक़ी है। तीनों की आयु 12 से आठ वर्ष के बीच है। माता की हत्या और पिता के हत्या के आरोप में हिरासत में जाने के बाद बच्चे बेसहारा हो गए हैं। अब वे अपने बुजुर्ग नाना के सहारे हैं।