समाचार

हेवन-1 : किसी लग्जरी होटल जैसा होगा नया अंतरिक्ष स्टेशन, अगले साले भेजने की तैयारी

यह स्पेस स्टेशन आलीशान होटल जैसा दिखेगा, जिसे एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए अगस्त 2025 में लॉन्च करने की योजना है।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 12:20 am

pushpesh

वाशिंगटन. अमरीकी एयरोस्पेस कंपनी वास्ट ने अत्याधुनिक सुविधाओं वाले दुनिया के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन ‘हेवन-1’ का डिजाइन पेश किया है। कंपनी ने एक्स पर वीडियो जारी कर स्पेस स्टेशन का फाइनल डिजाइन और अंदर के व्यू दिखाए हैं। यह स्पेस स्टेशन आलीशान होटल जैसा दिखेगा, जिसे एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए अगस्त 2025 में लॉन्च करने की योजना है। मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री 30 दिन के लिए हेवन-1 के अंदर रहेंगे। अगर यह मिशन कामयाब रहा तो कंपनी का टारगेट इससे बड़ा स्पेस स्टेशन लॉन्च करने और इसके जरिए लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने और धरती के खूबसूरत नजारे दिखाने का है।
मिशन की जरूरी बातें
10.1 मीटर (33 फीट) लंबाई
3.8 मीटर (12 फीट) चौड़ाई
2025 अगस्त में लॉन्चिंग प्रस्तावित
30 दिन स्पेस स्टेशन में रहेंगे 4 अंतरिक्ष यात्री
2030 तक सेवाएं देगा मौजूदा स्टेशन

कमाल की खूबियां
-इंटीरियर रिजॉर्ट या 5-7 स्टार होटल जैसा होगा।
-डेक की विंडो से धरती के नजारे देखे जा सकेंगे।
-पेटेंट-पेंडिंग स्लीप सिस्टम, जिससे जीरो ग्रेविटी में आराम से सो सकेंगे।
-ऑनबोर्ड फिटनेस सिस्टम, जो अंदर से गर्म रखेगा।
-लकड़ी की चिकनी सतह, मुलायम दीवारें और मॉडर्न जिम।
-एंटरटेनमेंट सिस्टम और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस प्राइवेट रूम।

Hindi News / News Bulletin / हेवन-1 : किसी लग्जरी होटल जैसा होगा नया अंतरिक्ष स्टेशन, अगले साले भेजने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.