11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी के इस जिले में आधा दर्जन गांवों ओलावृष्टि से तबाही, किसानों पर मौसम का कहर

Rain Hail Storm in Morena mp: राजस्थान में हुई ओलावृष्टि और बारिश के प्रभाव से एमपी के मुरैना जिले के अंबाह शहर के करीब आधा दर्जन गांवों में चने के आकार के ओले गिरे, फसलों को नुकसान की आशंका से किसान हुए परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
Rain Hail

Photo: Patrika

Rain Hail Storm in MP: एमपी के मुरैना जिले में अचानक मौसम बदला और यहां अंबाह के आधा दर्जन गांवों में जमकर ओले गिरे। राजस्थान में हुई ओलावृष्टि और बारिश के प्रभाव से अंबाह के आधा दर्जन गांवों में चने के आकार के ओले गिरे। रात आठ बजे हुई ओलावृष्टि से किसान खासे परेशान दिखे। वहीं मुरैना जिला मुख्यालय पर ठंडी हवा चलने से दिन का तापमान 33 डिग्री से लुढ़ककर 30 डिग्री पर आ गया।


आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि

अंबाह शहर में शाम 7.30 बजे के करीब अचानक तेज आंधी आई। जिससे जयेश्वर महादेव मेले के दुकानदारों के टीनशेड, परदे उड़ गए। दुकानदार अपना सामान संभाल भी नहीं सके, तब तक चने के साइज के ओले गिरने शुरू हो गए जो, तकरीबन 30 से 40 सेकंड तक गिरे। इधर अंबाह क्षेत्र में ही बरेह, पहगावली, थरा, सुनावली, रानपुर, हरिहरपुरा, हमीरपुरा सहित आधा दर्जन गांवों में भी ओलावृष्टि की सूचना मिली है।

खेतों में कटी व पकी खड़ी है सरसों, किसान सहमे


यहां बता दें कि खेतों में इस समय सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है। कई जगह किसानों ने फसल काटना भी शुरू कर दी है लेकिन गुरुवार की शाम अचानक बदले मौसम ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। ओलावृष्टि व बारिश से सरसों की फलियां जहां झड़ जाएंगी, वहीं पानी से भीगने पर चटककर बिखरने से उत्पादन भी कम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: एमपी में गर्मी का तांडव शुरू, IMD ने जारी किया चार दिन लू का अलर्ट