समाचार

आंख के कॉन्टेक्ट लेंस व हृदय का स्टेंट बनाने में गुजरात अग्रणी राज्य

आंख के कॉन्टेक्ट लेंस व हृदय का स्टेंट बनाने में गुजरात अन्य राज्यों से आगे है। भारत के फार्मा हब के रूप में जाने जाने वाले गुजरात में नए शोध और निवेश के अवसर प्रदान होंगे।

अहमदाबादAug 08, 2024 / 11:07 pm

Omprakash Sharma

File photo

आंख के कॉन्टेक्ट लेंस व हृदय का स्टेंट बनाने में गुजरात अन्य राज्यों से आगे है। भारत के फार्मा हब के रूप में जाने जाने वाले गुजरात में नए शोध और निवेश के अवसर प्रदान होंगे। गांधीनगर में आयोजित फार्माटेक एक्स्पो और लेबटेक एक्सपो के उद्घाटन के दौरान दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने यह बात कही। शनिवार तक यह आयोजन चलेगा।गांधीनगर में हेलिपेड प्रदर्शन ग्राउंड में आयोजित एक्सपो के उद्घाटन के दौरान गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री पटेल ने कहा कि फार्मा क्षेत्र में भारत उभर रहा है, जिसमें गुजरात का बड़ा योगदान है। उनके अनुसार मेडिकल वस्तुएं जैसे दवा व मशीनरी, उपकरण आदि के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था, मेक इन इंडिया’ मंत्र के परिणामस्वरूप, फार्मा क्षेत्र में अधिकांश दवाएं और मशीनरी का निर्माण अब भारत में होने लगा है। भारत में हृदय के स्टेंट का 50 फीसदी उत्पादन गुजरात में हो रहा है जबकि आंखों के कॉन्टेक्ट लेंस भी 70 फीसदी गुजरात में ही बनते हैं। इस प्रदर्शनी में अफ्रीकी कई देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है। एक्सपो का मुख्य उद्देश्य खरीदारों और विक्रेताओं के लिए अच्छे अवसर पैदा करना है। विशाल प्रदर्शनी में 400 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / आंख के कॉन्टेक्ट लेंस व हृदय का स्टेंट बनाने में गुजरात अग्रणी राज्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.