31 तहसीलों में एक हजार मिमी से ज्यादा बारिश
राज्य की सभी 251 तहसीलों में बारिश दर्ज हुई है। इनमें से 31 तहसील में 1000 मिलीमीटर (40 इंच) से भी अधिक बरसात हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा 1628 एमएम बारिश नवसारी जिले की खेरगांव तहसील में हुई, वलसाड़ जिले की उमरगांव तहसील में 1595, वलसाड़ में 1588 एमएम पानी गिरा। सूरत की पलसाणा तहसील में 1575 और उमरपाड़ा में 1573 एमएम, जूनागढ़ जिले की विसावदर तहसील में 1538 एमएम, नवसारी में 1506 एमएम बरसात दर्ज की गई। 43 तहसीलों में 500 से अधिक व 1000 मिलीमीटर से कम बारिश हुई है। महज आठ तहसील ऐसी हैं, जहां अभी तक पांच इंच से कम बारिश दर्ज की गई है।
द्वारका तहसील में 237 फीसदी बरसात
सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका जिले की द्वारका तहसील में सबसे अधिक 237 फीसदी बारिश हुई है। इसके अलावा कल्याणपुर में 140, खंभालिया में 121, पोरबंदर जिले की पोरबंदर तहसील में 152, राणावाव में 119, राजकोट की धोराजी में 106, जूनागढ़ जिले की जूनागढ़ ग्रामीण में 116, जूनागढ़ शहर में 116, केशोद में 139, मालिया हटीना में 103, माणावदर में 157, मेंदरडा में 124, वंथली में, 140, विसावदर में 124, गिरसोमनाथ जिले की पाटण-वेरावल में 101, कच्छ जिले की मांडवी में 109, मुंद्रा में 133 भरुच जिले के नेंत्रांग में 107, सूरत की पलसाणा में 107 फीसदी से अधिक बारिश हुई है।0000
पोरबंदर जिले में 121 प्रतिशत बारिश
दाहोद में 22 फीसदीराज्य के 33 जिलों में पोरबंदर जिला ऐसा जिला है, जिसमें अब तक मौसम की 121 फीसदी बारिश हो गई है यानि पूरे मौसम में होने वाली बारिश से भी 21 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है। जिले में साल में बारिश का औसत 769 एमएम है, जिसकी जगह अब तक 1089 एमएम पानी गिरा है। जूनागढ़ जिले में मौसम की 119 फीसदी बारिश हो गई। सूरत जिले में 75.64 फीसदी, भरुच जिले में 75.18 फीसदी और गिर सोमनाथ जिले में 74.25 फीसदी बारिश हो चुकी है। यह राज्य के टॉप पांच जिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यदि सबसे कम बारिश वाले जिलों की बात करें तो 22.29 फीसदी बारिश दाहोद जिले में हुई है। उससे थोड़ी ज्यादा 24.99 फीसदी ,महिसागर जिले में, 29.63 फीसदी पंचमहाल जिले में, सुरेन्द्रनगर में 30.14 और छोटाउदेपुर जिले में 30.77 फीसदी बारिश रेकॉर्ड की गई।
वडोदरा के वडसर में फंसे 49 लोगों को एनडीआरएफ ने बचाया
वडोदरा शहर में बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते वडसर इलाके में पानी भरने के कारण फंसे 49 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। इन्हें सुरक्षित स्थल पर ले जाया गया। इनमें 15 महिला, 14 बच्चे और एक छोटा बच्चा शामिल था।