नागौर. वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में नागौर में मनाए जा रहे उत्सव के आयोजनों की शुरुआत गुरुवार को हुई। जिले में आगामी 15 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने नागौर जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में गुरुवार को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन तथा नागौर के ‘पंच गौरव’ का शुभारंभ भी किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जोधपुर में हुए युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के नवचयनित कार्मिकों से संवाद किया। नागौर टाउन हॉल में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं ने वर्चुअल प्रसारण को देखा तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव में विभिन्न विभागों के नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार जोशी ने किया।
2/6
बहुआयामी प्रदर्शनी को सराहाबहुरंगी एवं आकर्षक प्रदर्शनी में राज्य सरकार की एक वर्षीय उपलब्धियों, बजट घोषणाओं आदि के साथ ही नागौर जिले में एक वर्ष में हुए विभिन्न विकास कार्यों, गतिविधियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा आंचलिक विकास के विभिन्न आयामों पर सचित्र जानकारी प्रदर्शित की गई। प्रभारी मंत्री चौधरी के साथ जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी, विधायक रेवंतराम डांगा, लक्ष्मणराम कलरू, सभापति मीतू बोथरा, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, उप जिला प्रमुख शोभाराम, रामनिवास सांखला, गजेंद्रसिंह ऑडिंट, पर्यवेक्षक आईएएस कमर उल जमाल चौधरी, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, सहित अतिथियों तथा नागरिकों ने प्रदर्शनी को सराहा।
3/6
सीकर में 7 से 10 दिसम्बर तक आयोजित 50वीं जूनियर बालक-बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नागौर के खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया। प्रतियोगिता में सभी जिलों के साथ राजस्थान सरकार की ओर से संचालित कबड्डी अकादमी की टीमों ने भाग लिया। जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा ने बताया कि राजस्थान की बालक वर्ग में कुल 30 टीमों ने भाग लिया, जबकि बालिका वर्ग में 26 टीमों ने राज्य स्तर पर अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। बालक वर्ग में नागौर की टीम ने फाइनल में प्रवेश करते हुए जोधपुर को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में भी फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन जयपुर की टीम से हारने पर नागौर दूसरे स्थान पर रहा। गोदारा ने बताया कि पिछले 50 सालों में बालक वर्ग में नागौर का पहला स्वर्ण पदक है। प्रतियोगिता में भाग लेकर नागौर लौटने पर गुरुवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों को टाउन हॉल में प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने हौसला अफजाई की। गोदारा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर जयपुर में होगा, उसके पश्चात 8 से 11 जनवरी तक हरिद्वार में जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता होगी।
4/6
बाजरा के तूंतड़ा से बनाए हैण्डीक्राप्ट आइटम्स ने किया आकर्षित : टाउन हॉल में बाजरा के ‘तूंतड़ा’ से बनाए गए इको फ्रेंडली हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। नागौर सहकारी उपभोक्ता होलसेन भंडार की अध्यक्ष सरोज चौधरी व मिर्धा कॉलेज की सहायक आचार्य डॉ. सरोज कुमारी फगोडिय़ा ने मंत्री को बताया कि बाजरा के तूंतड़ों से बने हैंडीक्राफ्ट आइटम्स बहुत कम लागत में तैयार किए गए हैं।साथ ही सुंदर, मजबूत, केमिकल रहितव बायोडिग्रेडेबल है। मंत्री ने इसमें रुचि दिखाते हुए कहा कि इस काम को आगे बढ़ाने में सरकार से क्या मदद चाहिए, इस पर उन्हें बताया कि कच्चे माल की उपलब्धता काफी है और ज्यादा महंगा भी नहीं है। यदि सरकार युवाओं को इसके निर्माण का प्रशिक्षण दिलाए तो यह काम बड़े स्तर किया जा सकता है। इससे कार्बन फुटप्रिंट को कई गुना कम किया जा सकता है।
5/6
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित अतिथियों ने कालीबाई भील स्कूटी योजना अंतर्गत दस स्कूटियों का प्रतीकात्मक वितरण किया। मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य हरसुख छरंग ने मंत्री को जिले में वितरित की जाने वाली स्कूटियों की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक पांच टैबलेट दिए।
6/6
लाभार्थियों से किया संवादप्रभारी मंत्री जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थी लखन झंवर तथा नागौर निवासी मोहम्मद हुसैन से मिले। मोहम्मद हुसैन ने बताया कि उसने योजना अंतर्गत 8 लाख रुपए का कॉक्लियर इंप्लांट ऑपरेशन कैशलैस करवाकर योजना का लाभ उठाया। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री मां वाउचर योजना की लाभार्थी नागौर निवासी फिरदौस बानो से भी मिले। प्रभारी मंत्री ने लाडो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थी नागौर निवासी कनिका एवं रिवांशी की माताओं से भी संवाद किया।