समाचार

सरकारी आंकड़ा: जिले में डेंगू के २६४ मरीज, चिकनगुनिया के भी तीन मरीज आए सामने

-जिले में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए नहीं उठाए जा रहे ठोस कदम

दमोहNov 11, 2024 / 12:50 pm

आकाश तिवारी


-जिले में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए नहीं उठाए जा रहे ठोस कदम
-ब्लड बैंक में सेपरेशन युनिट नहीं चालू होने से प्लेटलेट्स के लिए परेशान हो रहे मरीज
दमोह. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकारी रिकार्ड में डेंगू मरीजों की संख्या २६४ बताई जा रही है, जबकि असल में मरीजों की संख्या कई गुना ज्यादा है। यहां बात करेंं डेंगू मरीजों के इलाज की तो इस बीमारी से पीडि़त मरीजों को सबसे ज्यादा जरूरत प्लेटलेट्स की होती है, जिसके लिए सभी डेंगू मरीज परेशान हैं। कहने को मुख्यालय में ब्लड बैंक संचालित है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस यूनिट में ब्लड सेपरेशन यूनिट शुरू नहीं हो पाई है। दो साल पहले मशीनें आ चुकी हैं, जो रखी-रखी धूल खा रही हैं। ब्लड बैंक प्रभारी सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं, जिसका असर अब तक नहीं हो पाया है। डेंगू के मरीजों को मजबूरन होल ब्लड चढ़वाना पड़ रहा है।
-२५ यूनिट ब्लड की पड़ रही रोज जरूरत
डेंगू मरीजों की संख्या बढऩे से ब्लड की डिमांड भी बढ़ चुकी है। इन दिनों रोजाना २५ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ रही है। व्यवस्था करने में ब्लड बैंक को भी पसीने छूट रहे हैं। हालही में एक युनिट ब्लड में से दो बच्चों को ब्लड दिया गया। ब्लड बैंक प्रभारी प्रशांत सोनी ने बताया कि होल ब्लड से जरूरत के हिसाब से ब्लड दो बच्चों को देना पड़ा।
-पीपीई मोड पर जाने की तैयारी
बताया जाता है कि जैसे पैथोलॉजी निजी हाथों में संचालित हो रही है। ठीक उसी तरह ब्लड बैंक का संचालन होना है। सूर्या ट्रस्ट इसका संचालन करेगी। ब्लड सेपरेशन यूनिट भी १५ दिन में शुरू होने की बात बताई जा रही है।
इधर, चिकनगुनिया के मिले तीन मरीज
डेंगू के साथ चिकनगुनिया के मरीज भी अब सामने आने लगे हैं। बटियागढ़ ब्लॉक के गूगरा गांव में ४ संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए आइसीएमआर जबलपुर भेजे गए थे। इनमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनका इलाज जारी है। वहीं, रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग की टीम ने पूरे गांव में सर्वे करा लिया है।
फैक्ट फाइल
-ब्लड बैंक में २० से २५ यूनिट ब्लड की जरूरत।
-प्लेटलेट्स की नहीं सुविधा, मरीज हो रहे परेशान।
-जिले में २६४ मरीज हो चुके डेंगू पॉजिटिव।

यहां पर बरती जा रही लापरवाही
शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जहां-तहां गंदगी फैली हुई है। मच्छरों के बढऩे से डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी पैर पसारने लगी है। नगर पालिका प्रशासन शहर में दवाओं का छिड़काव नहीं कर रही है। कुछ ही जगहों पर दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। मसलन पहुंच वाले लोगों के वार्डों में दवाएं छिड़की जा रही है। अन्य वार्डों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वर्शन
ब्लड बैंक पीपीइ मोड पर शुरू होना है। ब्लड सेपरेशन यूनिट शुरू करने की तैयारी चल रही है। १५ दिन में संभवत: यह यूनिट चालू हो जाएगी। अभी डेंगू मरीजों के कारण ब्लड की खपत बढ़ गई है। व्यवस्था करने के लिए डोनर की मदद भी ली जा रही है।
डॉ. प्रशांत सोनी, ब्लड बैंक प्रभारी

Hindi News / News Bulletin / सरकारी आंकड़ा: जिले में डेंगू के २६४ मरीज, चिकनगुनिया के भी तीन मरीज आए सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.