अधिकारियों के अनुसार 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 जून (शुक्रवार और रविवार) को ताम्बरम से दोपहर 1.55 बजे और अगले दिन सुबह 6.55 बजे कर्नाटक के मेंगलूरु से विशेष टे्रन (टे्रन नम्बर-06047) रवाना होगी। इसी तरह 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29 जून और 1 जुलाई (शनिवार व सोमवार) को मेंगलूरु से दोपहर 12 बजे रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन (06048) अगले दिन सुबह 4.45 बजे ताम्बरम पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
यह ट्रेन 1 जुलाई तक चलेगी। स्पेशल ट्रेनें एगमोर, पेरम्बूर, अरक्कोणम, काटपाडी, जोलारपेट, सेलम, ईरोड, तिरुपुर, बोथनूर, पलक्काड़, ओट्टापलम, सोरनूर, तिरुर, कोझीकोड, वडकारा, थलास्सेरी, कन्नूर, पय्यानूर और कासरगोड स्टेशनों पर रुकेंगी।