समारोह में मुख्यमंत्री ने जीसीसीआई की 75 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक वीडियो फिल्म का लोकार्पण किया। साथ ही, जीसीसीआई की ओर से अगले वर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक ट्रेड एक्सपो “गेट2025” की घोषणा भी की गई।
मुख्यमंत्री ने जीसीसीआई के संस्थापक कस्तूर लालभाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में गुजरात ने व्यापार और उद्योग के लिए अनुकूल माहौल, बुनियादी ढांचा, और अन्य व्यवस्थाएं विकसित की हैं।
इस अवसर पर शिवानंद आश्रम के स्वामी परमात्मानंद सरस्वती, पद्म श्री सवजी धोलकिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जीसीसीआई के अध्यक्ष संदीप इंजीनियर ने कहा कि गुजरात में ‘ईज़ ऑफ डूइंगबिज़नेस’ की परिकल्पना साकार हो रही है।
इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, जीसीसीआई के मानद सचिव गौरांग भगत समेत कई लोग मौजूद रहे।