समाचार

गणपति घाट पर फिर भीषण हादसा, ट्राले और कंटेनर की टक्कर के बाद लगी आग, 3 कि.मी लंबा जाम लगा

Ganpati Ghat Accident : कंटेनर क्रमांक RJ 06 BB 7178 के ब्रेक फेल होने से वो अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्राले क्रमांक MP 06 HC 2720 में जा घुसा। हादसे के बाद कंटेनर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते ट्राले को भी अपनी चपेट में ले लिया।

धारSep 07, 2024 / 02:22 pm

Faiz

Ganpati Ghat Accident : मध्य प्रदेश के धार जिले के मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गणपति घाट जिसे ‘मौत का घाट’ नाम से भी जाना जाने लगा है, पर शनिवार सुबह एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। धामनोद थाना इलाके के गणपति घाट पर एक कंटेनर और ट्राले के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, इंदौर से आ रहे कंटेनर क्रमांक RJ 06 BB 7178 के ब्रेक फेल होने से वो अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्राले क्रमांक MP 06 HC 2720 से जा टकराया। इस हादसे के बाद कंटेनर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते ट्राले को भी अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें- एमपी में भीषण सड़क हादसा, बागेश्वर धाम से लौट रहे राजस्थान के 4 श्रद्धालुओं की मौत 6 गंभीर, CCTV आया सामने

ग्रामीणों की मदद से बची जान

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने मदद कर कंटेनर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में उसने ट्राले को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते दी देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आए दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।

यह भी पढ़ें- भीषण हादसा : 60 फीट गहरी खाई में गिरा 50 मजदूरों से भरा पिकअप, 3 की मौत कई गंभीर

हादसे के बाद लगा लंबा जाम

करीब 45 मिनट बाद धामनोद और महेश्वर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची। राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन हादसे के चलते गणपति घाट पर 2-3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, जिसे सुचारू कराने में पुलिस के पसीने छूट गए।

Hindi News / News Bulletin / गणपति घाट पर फिर भीषण हादसा, ट्राले और कंटेनर की टक्कर के बाद लगी आग, 3 कि.मी लंबा जाम लगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.