
सुहागिनों का पर्व गणगौर का त्योहार सोमवार को पारंपरिक और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया।

शाही लवाजमें के साथ रघुनाथ जी के मंदिर से गणगौर माता की सवारी निकाली गई।

नवविवाहिताओं एवं युवतियों ने गणगौर की पूजाअर्चना की।

शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी शाही सवारी का कई जगह स्वागत किया गया।

गणगौर की सवारी देखने के लिए रामलीला मैदान में शहरवासी एकत्र हुए जहां सवारी का जनप्रतिनिधियों सहित भक्तों ने स्वागत किया।