समाचार

जुआरी पुलिस : शराब कंपनी के गुर्गों के साथ थाने में चलाते थे जुआ फड़, पूर्व प्रभारी की भूमिका संदिग्ध

नरयावली विधायक प्रदीप लारिया अपनी विधानसभा क्षेत्र में जुआ, सट्टा और शराब के अवैध करोबार पर अंकुश लगाने बार-बार एसपी से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन यहां उनके क्षेत्र की सानौधा थाना पुलिस खुद ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त मिली है।

सागरOct 25, 2024 / 02:00 pm

Madan Tiwari

फोटो वायरल होने के साथ एसपी तक पहुंचा मामला, तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

सागर. नरयावली विधायक प्रदीप लारिया अपनी विधानसभा क्षेत्र में जुआ, सट्टा और शराब के अवैध करोबार पर अंकुश लगाने बार-बार एसपी से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन यहां उनके क्षेत्र की सानौधा थाना पुलिस खुद ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त मिली है। कुछ जुआरी पुलिसकर्मी शराब कंपनी के गुर्गों के साथ थाने के अंदर ही जुआ फड़ संचालित करते थे और खुद साथ में बैठकर जीत-हार के दांव लगाते थे। बीते दिनों जुआ खेलते हुए कुछ के फोटो वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचे तो विभाग में खलबली मच गई। मामले की जांच-पड़ताल कराई और फोटो में ताश खेलते नजर आ रहे तीन पुलिसकर्मी चिन्हित हो गए। इसके बाद एसपी ने सानौधा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक कमलेश देवलिया, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी यादव व आरक्षक अंशुल मिश्रा को हटाते हुए लाइन हाजिर किया है।

– सरकारी कागज पर अंक लिखे मिले

सानौधा थाने के अंदर जुआ खेलने वाले पुलिसकर्मी सरकारी कागजों पर हर चाल में मिले अंक लिखते थे। पत्रिका को ऐसे दो कागज मिले हैं, जिन पर खेल की चाल के बाद मिले अंक लिखे हुए हैं, इनमें पुलिसकर्मियों के नाम का पहला अक्षर भी लिखा हुआ है। यह सरकारी कागज मई में नए कानून (बीएनएस) लागू होने के पहले जेएनपी (जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी) में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेनिंग के फीडबैक फार्म हैं।

– सीसीटीवी की पड़ताल हो तो कई और मिलेंगे

जुआरी थाने के जिस कक्ष में ताश के 52 पत्तों पर जीत-हार का दांव लगाते थे वहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। यदि अधिकारी मामले को गंभीरता से लें और उस सीसीटीवी की फुटेज खंगालें तो बताया जा रहा है कि थाने के एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षकों के साथ कुछ महिला पुलिसकर्मी भी ताश खेलते हुए नजर आ सकती हैं।

– पूर्व थाना प्रभारी की भूमिका भी संदिग्ध

सानौधा थाने में पुलिसकर्मी शराब कंपनी के गुर्गों के साथ जुआ फड़ संचालित कर रहे थे, जबकि थाने में कैमरे लगे हुए हैं। इस पूरे मामले में एक सप्ताह पहले हटाए गए थाना प्रभारी गौरव गुप्ता की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। क्योंकि थाने में चल रहे जुआ फड़ को लेकर न तो उन्होंने कोई कार्रवाई की और न ही वरिष्ठ अधिकारियों तक इस बात की सूचना दी।

– 3 को हटाया है

थाने के अंदर ताश खेलने का मामला सामने आया था, जिसके बाद सानौधा में पदस्थ 3 पुलिसकर्मियों को हटाते हुए लाइन हाजिर किया है।

विकास कुमार शाहवाल, पुलिस अधीक्षक

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / जुआरी पुलिस : शराब कंपनी के गुर्गों के साथ थाने में चलाते थे जुआ फड़, पूर्व प्रभारी की भूमिका संदिग्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.