विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाने दिया जा रहा नि:शुल्क प्रशिक्षण, विद्यार्थियों ने अपर कलेक्टर से मांगी हॉकी
समर कैंप की गतिविधियों का अपर कलेक्टर ने लिया जायजा
समर कैंप की गतिविधियों का अपर कलेक्टर ने लिया जायजा
स्कूली विद्यार्थियो के लिए समर कैंप के माध्यम से खेल, पेंटिंग तथा अन्य गतिविधियों का नि:शुल्क प्रशिक्षण संचालित कर विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम में चलाये जा रहे समर कैंप का अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट, हैण्डबाल आदि खेलो का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। प्रशिक्षु स्कूली विद्यार्थियों ने अपर कलेक्टर से हांकी दिलवाने का आग्रह किया। उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण के माध्यम से पांच विद्यार्थियों को हॉकी उपलब्ध कराई। अपर कलेक्टर ने खेल मैदान में खिलाडिय़ों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य को तथा खेल मैदान में उडऩे वाली धूल को रोकने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया को नियमित खेल मैदान की सिंचाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी एम एस गौर के आग्रह पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक द्वारा वाटर कूलर की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि खेल मैदान में विभिन्न खेलो के प्रशिक्षण के लिए व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाएं। इस अवसर पर जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान सुशील मिश्रा, प्राचार्य शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय यू बी सिंह उपस्थित रहे।
इसी तरह जिला मुख्यालय के बालक कॉलरी स्कूल में आयोजित समर कैंप में स्कूली विद्यार्थियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका निरीक्षण अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों ने अपर कलेक्टर का स्वागत किया। उन्होंने वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह से विद्यार्थियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण, पेयजल व्य्वस्था आदि के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने महिला खिलाडिय़ों के लिए ड्रेस चेजिंग रूम खुलवाने, मैदानों की नियमित सिंचाई करने, विद्यार्थियों के लिए पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
Hindi News / News Bulletin / विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाने दिया जा रहा नि:शुल्क प्रशिक्षण, विद्यार्थियों ने अपर कलेक्टर से मांगी हॉकी