बता दें कि नौतपा की शुरुआत 25 मई से हुई थी। नौतपा के पहले दिन से सूरज की भीषण गर्मी लोगों को तपा रही है। पिछले तीन दिनों में धूप की तेजी के चलते दिन में बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। बुधवार को करीब 3.5 डिग्री तापमान गिरा है, फिर भी हीट वेव का प्रभाव देखा गया। धूप निकलते ही गर्मी के तेवर बढ़ते चले गए। भीषण धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को जबरदस्त तपाया। लोग पसीने से लोग लथपथ होते रहे। राहगीर, वाहन चालक मुंह और सिर पर कपड़ा बांधकर बाहर निकले। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से तापमान में और कमी आने के संकेत हैं। गुरुवार से बादल भी छाए रह सकते हैं। साथ ही बारिश की संभावना भी बन सकती है। ऐसे में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।