scriptसोलो आर्ट एग्जीबिशन में 142 पेंटिंग से दर्शाया किसानों के मुद्दे को आर्ट गैलरी मे | Farmers issue depicted through 142 paintings in solo art exhibition in art gallery | Patrika News
समाचार

सोलो आर्ट एग्जीबिशन में 142 पेंटिंग से दर्शाया किसानों के मुद्दे को आर्ट गैलरी मे

एग्जीबिशन के दौरान तेज बारिश होने से आर्ट गैलरी में पानी भर गया, जिससे कई कीमती पेंटिंग्स को नुकसान भी पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद पेंटिंग आर्टिस्ट और कला प्रेमियों की नाराजगी भी देखने को मिली।

जयपुरJul 04, 2024 / 06:31 pm

VIKAS JAIN

Solo Art Exhibition
Solo Art Exhibition : शहर के एक निजी होटल में बुधवार को पूर्व आईएएस व कलाकार किरण सोनी गुप्ता की सोलो आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। एग्जीबिशन में 142 पेंटिंग को आर्ट गैलरी में शोकेस किया गया। एग्जीबिशन की संयोजक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि एक्रेलिक कलर से पेंटिंग में राजस्थानी कल्चर को प्रदर्शित किया गया है। कलर्स में ब्लू, ग्रीन और पिंक कलरों का वन इस्तेमाल कर किसानों के मुरों को पेटिंग के जरिए दर्शाया है।
उन्होंने बताया कि पहले गंगानगर जिला करलेक्टर रहीं, तब यहां किसानों के कई मुद्दों को सुनती थीं, उन्हीं मुद्दों को देखकर में ड्यूटी ऑफ होने के बाद किसानों से जुड़ी मांगों की पेंटिंग बनाया करती थी। ड्यूटी के दौरान कई बार काम के प्रेशर को कम करने के लिए, मैंने कई पेंटिंग बनाई है।

आर्ट गैलरी में पानी, जताई नाराजगी

एग्जीबिशन के दौरान तेज बारिश होने से आर्ट गैलरी में पानी भर गया, जिससे कई कीमती पेंटिंग्स को नुकसान भी पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद पेंटिंग आर्टिस्ट और कला प्रेमियों की नाराजगी भी देखने को मिली।
आरिफ खान की रिपोर्ट

Hindi News / News Bulletin / सोलो आर्ट एग्जीबिशन में 142 पेंटिंग से दर्शाया किसानों के मुद्दे को आर्ट गैलरी मे

ट्रेंडिंग वीडियो