जिले के किसान अपनी फसलों को जंगली जानवरों खासकर नीलगाय, घोड़ारोज और जंगली सूअर से बचने के लिए इन दिनों कई तरह के उपाय करने को मजबूर हो रहे है। मध्यप्रदेश में आमतौर पर किसान अपने खेतों की फेंसिंग करवाते है और झटका मशीन का भी इस्तेमाल फसलों को बचाने के लिए करते है। लेकिन रतलाम में नीलगाय, घोड़ारोज और जंगली सूअर का आतंक इससे भी कम नहीं हो पा रहा है। इसके बाद किसानों ने जुगाड़ करके पीवीसी पाईप और गैस लाइटर की मदद से एक धमाका करने वाली तोप बना दी। इससे कार्बेट और पानी का मिश्रण डाल कर जोर से धमाका कर रहे हैं। इसकी आवाज से जंगली जानवर डरकर भाग जाते हैं।
कोई मदद नहीं मिल रही
करमदी गांव की सरपंच निष्ठा पुरोहित हो या धराड़ के किसान श्रवण पाटीदार बताते है कि अब तो नीलगाय, घोड़ारोज व जंगली सुअर इस तोप से भी नहीं डरते हैं। जिले के किसान इन मवेशियों से अपनी उपज को बचाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे है, लेकिन यह इतने चालाक हो गए कि इंसानों के हर जुगाड़ उनके सामने अब कमजोर साबित हो रहे हैं। वहीं अब तक इस मामले में सरकार की तरफ से भी किसानों को कोई मदद नहीं मिल रही है। जबकि खर्च करने के बाद भी हमें जंगली जानवरों की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। यह भी पढ़ें- एमपी में इलेक्ट्रिक ऑटो और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, 2 की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर
सरकार से समाधान की उम्मीद
किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश विशेषकर मालवा क्षेत्र में नीलगाय और जंगली जानवरों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। किसानों के सारे प्रयास और जुगाड़ें फेल हो रहे हैं। ऐसे में किसानों को अब सरकार से ही इस समस्या के समाधान की उम्मीद है। बेहतर है कि खेतों की फेंसिंग किए जाने के लिए कृषि विभाग से सब्सिडी योजना शुरू होनी चाहिए। यह भी पढ़ें- अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया रेप का आरोपी कैदी, बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश