scriptसाइकिल से अनियंत्रित होकर किसान तांदुला नहर में गिरा, मौत | पानी के तेज बहाव में डूबने से हो गई मौत | Patrika News
बालोद

साइकिल से अनियंत्रित होकर किसान तांदुला नहर में गिरा, मौत

गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम हल्दी के पास तांदुला नहर में किसान की डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम 6.30 बजे की है। ग्रामीणों के मुताबिक हल्दी निवासी 65 वर्षीय हरिदास मानिकपुरी साइकिल से अपने खेत से वापस घर जा रहे थे।

बालोदOct 18, 2024 / 11:44 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Farmer drowned in Tandula canal गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम हल्दी के पास तांदुला नहर में किसान की डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम 6.30 बजे की है। ग्रामीणों के मुताबिक हल्दी निवासी 65 वर्षीय हरिदास मानिकपुरी साइकिल से अपने खेत से वापस घर जा रहे थे। तभी साइकिल सहित अनियंत्रित होकर तांदुला नहर में गिर गए। पानी के तेज बहाव की वजह से डूबने से उनकी मौत हो गई।

20 घंटे की खोजबीन के बाद गटर में फंसा मिला शव

ग्रामीणों व परिजनों को घटना की सूचना मिलने के बाद खोजबीन शुरू की। पुलिस को जानकारी दी गई। गोताखोरों की टीम को 20 घंटे की खोजबीन के बाद किसान का शव गटर में फंसा मिला, जिसे बाहर निकाला गया। परिजनों से पहचान कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें

बोलेरो चालक ने बाइक और स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

नहर पार में कब्जा, विभाग ने नहीं की कार्रवाई

ग्रामीणों के मुताबिक हल्दी के पास तांदुला नहर पार में कुछ लोगों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया है। पहले इस नहर पार से चारपहिया वाहन गुजरते थे। अब मोटरसाइकिल व साइकिल ही निकल पा रहे हैं। घटना के बाद लोगों ने कब्जा हटाने की मांग की है।

Hindi News / Balod / साइकिल से अनियंत्रित होकर किसान तांदुला नहर में गिरा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो