scriptफाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स का आईपीओ 19 जून को | Patrika News
समाचार

फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स का आईपीओ 19 जून को

13.69 करोड़ तक जुटाने की योजनामुंबई. फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड अपने एसएमई पब्लिक इश्यू से रुपए 13.69 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। पब्लिक इश्यू 19 जून को सब्स्क्रीप्शन के लिए खुलेगा और 21 जून को बंद […]

जयपुरJun 18, 2024 / 12:27 am

Jagmohan Sharma

13.69 करोड़ तक जुटाने की योजना
मुंबई.
फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड अपने एसएमई पब्लिक इश्यू से रुपए 13.69 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। पब्लिक इश्यू 19 जून को सब्स्क्रीप्शन के लिए खुलेगा और 21 जून को बंद होगा। पब्लिक इश्यू की आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने सहित कंपनी की विस्तार योजनाओं को निधि देने के लिए किया जाएगा। 13.59 करोड के आइपीओ में प्रति शेयर 92 रुपए की कीमत पर प्रति 10 रुपए की फेस वेल्यु के 14.88 लाख इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू शामिल है। रु. 13.69 करोड़ के नए इश्यू में से, कंपनी रु. 10.27 करोड़ कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए और रु. 2.81 करोड़ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए उपयोग करने की योजना बना रही है। एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर है जो प्रति एप्लिकेशन रु. 1,10,400 के निवेश के बराबर है। आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक कोटा शुद्ध ऑफर का 50% रखा गया है। प्रमोटर होल्डिंग प्री इश्यू 84.20% है।

Hindi News/ News Bulletin / फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स का आईपीओ 19 जून को

ट्रेंडिंग वीडियो