scriptअखिल भारतीय विशेष शूटिंग प्रतियोगिता में महिला पुलिस का शानदार प्रदर्शन | Patrika News
समाचार

अखिल भारतीय विशेष शूटिंग प्रतियोगिता में महिला पुलिस का शानदार प्रदर्शन

भारतीय विशेष शूटिंग प्रतियोगिता (महिला)-2024

चेन्नईJun 19, 2024 / 02:37 pm

PURUSHOTTAM REDDY

भारतीय विशेष शूटिंग प्रतियोगिता (महिला)-2024

चेन्नई. चेंगलपेट जिले के ओथिवाक्कम में तमिलनाडु कमांडो स्कूल प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित अखिल भारतीय विशेष शूटिंग प्रतियोगिता (महिला)-2024 में देशभर की महिला पुलिसकर्मियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पिस्टल/रिवॉल्वर शूटिंग अभ्यास संख्या तृतीय श्रेणी में तमिलनाडु पुलिस की के. भारती ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि असम राइफल्स की डब्ल्यू. जूलिया देवी और तमिलनाडु की सब-इंस्पेक्टर पी. सुधा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

असम पुलिस की सीटी प्रियंका बोरो ने राइफल शूटिंग अभ्यास संख्या तृतीय में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि सीमा सुरक्षा बल की सीटी परमिला ने पिस्टल/रिवॉल्वर शूटिंग अभ्यास संख्या चतुर्थ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उत्तरप्रदेश पुलिस की सीटी सरोज ने राइफल शूटिंग अभ्यास संख्या चतुर्थ में जीत हासिल की, जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की जी. तेजश्वनी ने कार्बाइन अभ्यास संख्या प्रथम में जीत हासिल की। विभिन्न राज्यों और बलों से 453 प्रतिभागियों की इस प्रतियोगिता में भागीदारी रही। डीजीपी शंकर जीवाल ने महिला खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया।

भारतीय विशेष शूटिंग प्रतियोगिता (महिला)-2024

Hindi News / News Bulletin / अखिल भारतीय विशेष शूटिंग प्रतियोगिता में महिला पुलिस का शानदार प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो