समाचार

इलेक्रामा-2025 रोड शो में शामिल हुए इलेक्ट्रॉनिक्स जगत के दिग्गज

22-26 फरवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा आयोजन

जयपुरDec 23, 2024 / 11:16 pm

Jagmohan Sharma

22-26 फरवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा आयोजन
जयपुर. इलेक्रामा 2025- दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल शो है, इसके लिए 19 शहरों के रोड शो की एक सीरिज का शानदार समापन जयपुर में हुआ. इस कार्यक्रम में भारत के इलेक्ट्रिकल और संबद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग जगत के दिग्गज, नीति निर्माता और हितधारक शामिल हुए और इस क्षेत्र के विकास का जश्न मनाया गया; इस दौरान, इलेक्रामा 2025 के विजन को दिखाया गया, जो 22-26 फरवरी, 2025 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाला है।
आईईईएमए इलेक्रामा 2025 प्रजेंट करने के लिए तैयारी जोर-शोर से कर रहा है। आगामी संस्करण का उद्देश्य नए मानक स्थापित करना है, जिसमें 1100 से अधिक प्रदर्शक, 400000 व्यावसायिक मेहमान की अनुमानित उपस्थिति रहने वाली है। इसमें 15000 से अधिक बी2बी बैठकें होंगी, जिसमें 80 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 600 से अधिक मेज़बान खरीदार और 10 से अधिक देशों के मंडप शामिल हैं।
इस शानदार उपलब्धि पर राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान तेजी से परिवर्तन और सतत विकास का केंद्र बन रहा है। प्रदेश का ऊर्जा क्षेत्र आत्मनिर्भर और विद्युतीकृत भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इलेक्रामा जैसे मंच इस लक्ष्य को पूरा करने में मददगार हैं। राजस्थान ऐसे प्रयासों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता है|
आईईईएमए के अध्यक्ष सुनील सिंघवी ने कहा कि पिछले छह महीनों में इलेक्रामा—2025 की रोड शो श्रृंखला पूरे देश में गई, इसमें उद्योग पेशेवरों, नीति निर्माताओं और इनोवेटर्स के साथ मिलकर भारत को विद्युत और संबद्ध प्रौद्योगिकियों के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में बढ़ावा दिया गया है। मुख्य विषयों के रूप में स्थिरता, ऊर्जा परिवर्तन और डिजिटलीकरण के साथ, रोड शो ने भारी भागीदारी और उत्साह हासिल किया. इससे वैश्विक मंच पर भारत के विद्युत उद्योग के बढ़ते महत्व की पुष्टि होती है।
विक्रम गंडोत्रा, अध्यक्ष-निर्वाचित और चेयरमैन, इलेक्रामा 2025 ने कहा कि जैसा कि हम 19 रोड शो की इस उल्लेखनीय यात्रा का समापन कर रहे हैं, मुझे जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे मैं अभिभूत हूं। इलेक्रामा 2025 अत्याधुनिक तकनीकों, वैश्विक सहयोग और परिवर्तनकारी विचारों का प्रदर्शन करता है।

Hindi News / News Bulletin / इलेक्रामा-2025 रोड शो में शामिल हुए इलेक्ट्रॉनिक्स जगत के दिग्गज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.