समाचार

बिना भूमि व भवन का शिक्षा संकुल, भटकना पड़ रहा दफ्तर-दफ्तर

शिक्षा विभाग के पांच दफ्तर, एक को छोडकऱ किसी के पास नहीं अपना भवन, भवन जर्जर तो अब सीबीईओ कार्यालय का भी बदला पता, नागरिक संगठन कर रहे सीबीईओ कार्यालय को टाउन से जंक्शन शिफ्ट करने का विरोध

हनुमानगढ़Jan 12, 2025 / 01:00 pm

adrish khan

Education complex without land and building, has to wander from office to office

हनुमानगढ़. जिले में उधार के भवन में आधा अधूरा शिक्षा संकुल संचालित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के सभी दफ्तर एक ही छत के नीचे संचालित करने का सरकारी प्रयास सिरे नहीं चढ़ सका है। ऐसे में लोगों को शिक्षा विभाग के अलग-अलग दफ्तरों में जाने के लिए यहां-वहां घूमना पड़ रहा है। अब तो टाउन पंचायत समिति परिसर में संचालित सीबीईओ कार्यालय का भी पता बदलने वाला है।
दरअसल सीबीईओ कार्यालय को भवन जर्जर होने के कारण टाउन से जंक्शन के सेक्टर 12 में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने सीडीईओ कार्यालय परिसर में बेमियादी धरना भी शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि संगरिया रोड स्थित राबाउमावि जंक्शन के बालिका छात्रावास का भवन उधार लेकर वहां शिक्षा विभाग के दफ्तर चलाए जा रहे हैं। अब भी डीईओ प्रारंभिक तथा सतत शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को वहां नहीं लाया जा सका है। क्योंकि जगह का अभाव है। तीन कार्यालयों को जो एक जगह किया गया है, उनके हालात यह हैं कि बैठने और रेकॉर्ड रखने तक की पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है।

नहीं लाभ, वही समस्या

जिला स्तर पर शिक्षा संकुल व्यवस्था का शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को लाभ नहीं मिल रहा है, उनको शिक्षा विभागीय कार्य के संबंध में अलग-अलग जगहों पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। छात्रावास भवन में फिलहाल सीडीईओ, डीईओ माध्यमिक मुख्यालय व समसा कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। जाहिर है कि छात्रावास का निर्माण अस्थाई रिहायश के लिहाज से किया गया। वहां तीन-तीन कार्यालयों का संचालन टेढ़ी खीर है। जबकि डीईओ प्रारंभिक मुख्यालय का संचालन वहां से तीन-चार किलोमीटर दूर अन्यत्र हो रहा है।

जमीन ही नहीं मिली

स्थाई शिक्षा संकुल भवन निर्माण के लिए छह साल से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक भूमि ही नहीं मिल सकी है। जाहिर है कि जब बरसों बाद भूमि का ही आवंटन नहीं हो सका है तो संकुल का अपना भवन कैसे व कब तक बनेगा। हालांकि इस संबंध में कई बार शिक्षा अधिकारी मुख्यालय से पत्र व्यवहार कर चुके हैं।

प्रयास अच्छा, चढ़े सिरे

शिक्षा विभाग के सभी जिला स्तरीय दफ्तर एक ही छत के नीचे संचालित करने की मंशा से ‘शिक्षा संकुल’ का आइडिया अपनाया गया था। शिक्षा विभाग के ढांचे में वर्ष 2018 में जिला स्तर पर बदलाव किया गया था। इसके तहत ‘शिक्षा संकुल’ की तर्ज पर हर जिले में शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय एक ही परिसर में संचालित किए जाने थे ताकि इन कार्यालयों में आने वाले लोगों को कई किलोमीटर के चक्कर नहीं काटने पड़े। इसीलिए रमसा व एसएसए का एकीकरण कर उसे समसा बनाया। यदि सभी कार्यालयों का एक ही परिसर में संचालन शुरू हो जाए तो शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावकों को तो लाभ होगा ही, साथ ही उप निदेशक भी सभी कार्यालयों की बेहतर मॉनीटरिंग कर सकेंगे

Hindi News / News Bulletin / बिना भूमि व भवन का शिक्षा संकुल, भटकना पड़ रहा दफ्तर-दफ्तर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.