इंदौर. जिला अभिभाषक संघ के मंगलवार को हुए वार्षिक चुनाव में बढ़ते तापमान के बीच भी रेकॉर्ड मतदान हुआ। तपती दोपहर में भी लगातार वकील मतदान करने आते रहे। इस बार 68.64 फीसदी वकीलों ने वोट डाले, जो अब तक का सबसे ज्यादा वोटिंग रेकॉर्ड है। इस बार के चुनाव में महिला वकीलों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रेकॉर्ड बनाया। चुनाव में कुल महिला वोटर्स में 86.33 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इंदौर जिला अभिभाषक संघ के चुनावों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक बापना ने बताया, 4739 वोटर्स में से 3253 ने वोट डाले। ये जिला अभिभाषक संघ चुनावों में अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग है। हाईकोर्ट और जिला न्यायालय की वोटिंग लिस्ट अलग-अलग होने के बाद कभी इतनी संख्या में वकीलों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग हुई।