समाचार

Doctor Attack: डॉक्टर बिरादरी में मचा हडकंप, डॉक्टर्स बोले: जब सुरक्षा ही नहीं तो काम क्यों करें

चेन्नई गिण्डी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की घटना, आरोपी गिरफ्तारघायल डॉक्टर आइसीयू में चल रहा उपचार

चेन्नईNov 13, 2024 / 06:26 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. तमिलनाडु सरकार डॉक्टर्स एसोसिएशन (टीएनजीडीए) ने बुधवार को डॉक्टर बालाजी पर हुए क्रूर हमले के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की। टीएनजीडीए के अध्यक्ष डॉ. के. सेंथिल ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं और “बहुत गंभीर” सर्जरी को छोड़कर डॉक्टर काम पर नहीं आएंगे। डॉक्टरों ने घायल डॉक्टर से मिलने आए उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का घेराव किया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सेंथिल ने निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से भी हड़ताल का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा, “जब हमारी सुरक्षा की गारंटी नहीं है तो हम काम क्यों करें? हम पिछले कई सालों से सरकार के सामने यह मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया गया है।” उन्होंने कहा कि राज्य भर में हर रोज करीब 5 लाख लोग सरकारी अस्पतालों में आते हैं और करीब 60,000 मरीज भर्ती हैं, लेकिन सरकार ने डॉक्टरों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रखा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वार्ता के जरिए हड़ताल समाप्त कराई जाएगी।

Hindi News / News Bulletin / Doctor Attack: डॉक्टर बिरादरी में मचा हडकंप, डॉक्टर्स बोले: जब सुरक्षा ही नहीं तो काम क्यों करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.