समाचार

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए 14 जून को कोयम्बत्तूर में ‘जश्न’ मनाएगी द्रमुक

मुख्यमंत्री स्टालिन को बधाई देने के लिए मुप्पेरुम विझा (ट्रिपल सेलिब्रेशन) का भव्य आयोजन किया जाएगा।

चेन्नईJun 10, 2024 / 02:38 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. सत्तारूढ़ द्रमुक तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में गठबंधन की शानदार जीत का जश्न 14 जून को कोयम्बत्तूर में मनाएगी। द्रमुक और उसके सहयोगियों ने हाल ही हुए संसदीय चुनाव में 40 लोकसभा सीटें (तमिलनाडु में 39 और पुदुचेरी की एकमात्र सीट) जीती। यह समारोह पूर्व द्रमुक संरक्षक एम करुणानिधिकके शताब्दी समारोह के समापन के साथ मनाया जाएगा। द्रमुक ने कहा डीएमके गठबंधन को शानदार जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन को सम्मानित किया जाएगा। डीएमके सांसदों की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, इस दौरान लोगों को धन्यवाद देने और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन को बधाई देने के लिए मुप्पेरुम विझा (ट्रिपल सेलिब्रेशन) का भव्य आयोजन किया जाएगा।

बैठक में पांच प्रस्ताव पारित
स्टालिन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच प्रस्ताव पारित हुए, जिनमें राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) को समाप्त करने की मांग और तमिलनाडु के लिए परियोजनाओं और वित्तीय स्वायत्तता जैसे राज्य के अधिकारों को बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सांसदों को जल्द ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यालय खोलने और यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि उनके ईमेल आईडी और फोन नंबर का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि निर्वाचन क्षेत्र के लोग उनसे संपर्र्क कर सकें। स्टालिन ने अपने सांसदों से यह भी कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपनी उपलब्धता के दिन और समय की जानकारी दें और यह सुनिश्चित करें कि उनके पास आने वाले लोग सांसदों से मिल सकें।

Hindi News / News Bulletin / लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए 14 जून को कोयम्बत्तूर में ‘जश्न’ मनाएगी द्रमुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.