16 अगस्त को द्रमुक की बैठक, उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा संभव
चेन्नई. सत्तारूढ़ द्रमुक 16 अगस्त को अपने जिला सचिवों की बैठक करेगी, जिसमें वार्षिक ‘मुप्पेरुम विझा’ समारोह की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, ऐसी अटकलें हैं कि राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर भी चर्चा हो सकती है। द्रमुक के संगठन सचिव और तमिलनाडु के जल कार्य मंत्री एस. दुरैमुरुगन ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा बैठक पार्टी मुख्यालय ‘अन्ना अरिवालयम’ में होगी और सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। पार्टी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक ‘मुप्पेरुम विझा’ पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। हालांकि यह बैठक मुप्पेरुम विझा पर चर्चा के लिए बुलाई गई है, लेकिन तमिलनाडु युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर संभावित पदोन्नति के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।
Hindi News / News Bulletin / 16 अगस्त को द्रमुक की बैठक, उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा संभव