समाचार

मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजा ओम नम: शिवाय का जयघोष

श्रावणी शिवरात्रि पर मंदिरों व घरों में हुई पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं ने रखे उपवास

श्री गंगानगरAug 02, 2024 / 07:42 pm

Ajay bhahdur

श्रीकरणपुर. दुर्गा मंदिर स्थित शिवालय में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु। -पत्रिका

श्रीकरणपुर. श्रावणी शिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। अल सुबह ही शिवालयों में पूजा-अर्चना शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने शिवङ्क्षलग पर जल, दूध, आक, बिल्व पत्र, धतूरा व फल आदि चढ़ाए। मंदिरों में ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव और बम बम बोले के जयघोष गूंजे। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने व्रत भी रखे। श्रीचतुस्र्वरूप धाम दुर्गा मंदिर, अनुराग कला निकेतन श्रीराम मंदिर, अरोड़वंश सनातन धर्म मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित शिवालय, पंचायती धर्मशाला, श्रीझूलेलाल मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर, बीएसएफ श्रीकरणी माता मंदिर व संत जुगल की कुटिया में भगवान शिव की अराधना की गई। उधर, मां चितंपूर्णी मंदिर स्थित श्रीरामेश्वर धाम में भी आयोजन हुआ। वहां श्रीशिव दुर्गा संकीर्तन मंडल की ओर से आठ प्रहर का पूजन कर रात सवा नौ बजे रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद रात साढ़े 11 बजे 1008 बेलपत्र से भगवान शिव का सहस्त्रार्चन अभिषेक किया गया। इसी प्रकार श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित शिवालय कुटिया में भी विशेष पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक किया गया। वहीं, दुर्गा मंदिर में महिलाओं ने शाम को भोले बाबा का भजन-कीर्तन भी किया।

श्रावण मास की अमावस्या पर श्री शनिदेव महाराज का जागरण आज

सादुलशहर. शहर के वार्ड नं. 5 शनिदेव मन्दिर में श्रावण मास की अमावस्या के उपलक्ष्य में शनिवार को श्री शनिदेव महाराज का 24वां विशाल जागरण फकीरचन्द कामड़ की अध्यक्षता में होगा। जागरण की समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मन्दिर के मुख्य सेवादार पवन भार्गव ने बताया कि जागरण का पूजन नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ की ओर से करवाया जाएगा व ज्योति प्र्जवलित समाजसेवी महेश बाघला की ओर से करवाई जाएगी। जागरण में बाहर से आए गायक कलाकारों की ओर से श्री शनिदेव महाराज का गुणगान किया जाएगा। इस अवसर पर गुलगुलों व खीर का लंगर लगाया जाएगा।

Hindi News / News Bulletin / मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजा ओम नम: शिवाय का जयघोष

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.