https://www.patrika.com/banswara-news/rajasthan-banswara-foreigners-are-crazy-about-kali-kamod-rice-but-now-its-cultivation-farmers-interest-decreased-know-why-18974560बुधवार को ओपीडी सेवा के समय अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इस दौरान अस्पताल परिसर में घंटों भीड़भाड़ वाला माहौल नजर आया। चार से 10 सितंबर के बीच कुल 9675 मरीज उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे। अस्पताल की बहिरंग सेवाओं में मरीजों को परामर्श देने वाले चिकित्सक बताते हैं कि इन दिनों मच्छरजनित बीमारियों में भी बढ़ोतरी हुई है।
डेंगू – मलेरिया के मरीज ज्यादा डॉ. अश्विन पाटीदार ने बताया कि इन दिनों सर्दी, खांसी, बुखार के साथ डेंगू और मलेरिया के मरीज ज्यादा हैं। ठंडे गर्म के कारण उल्टी दस्त और सर्दी जुकाम के मरीज आ रहे हैं। ऐसे में एहतियात जरूरी है।
बचाव बेहद जरूरी दूषित खाने – पीने और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का प्रकोप ज्यादा है। जैसे उल्टी दस्त, सर्दी, खांसी, बुखार, डेंगू, मलेरिया और स्क्रब टाइफस। ऐसे में शुद्ध खाने और पानी का उपयोग बेहद आवश्यक है। मच्छरों से बचाव भी बेहद आवश्यक है।
डॉ . मयंक शर्मा, एमडी मेडिसिन, एमजी अस्पताल एमजी अस्पताल में पहुंचे इतने मरीज तारीख : मरीजों की संख्या 04 सितंबर : 1612 05 सितंबर : 1315 06 सितंबर : 1379
07 सितंबर : 1283 08 सितंबर : 751 09 सितंबर : 1772 10 सितंबर : 1563 कुल मरीज : 9675 इन बीमारियों का बढा प्रकोप – उल्टी दस्त
– डेंगू – मलेरिया – सर्दी खांसी – जुकाम बुखार – स्क्रब टाइफस – मच्छरजनित बीमारियां ऐसे करें बचाव शुद्ध खाने का उपयोग करें – पानी को उबाल कर पिएं
– घर के आसपास मच्छर पनप रहे हों तो चिकित्सा विभाग को सूचित करें – फुल बाहों के कपड़े पहने -ठंडी चीजों को खाने से बचें ( चिकित्सकों के अनुसार)