समाचार

एमपी में जबर्दस्त आंधी के साथ झमाझम बारिश, चक्रवात ने तीन दिनों के लिए बिगाड़ा मौसम

Cyclonic circulation and Western disturbance changed the weather in MP मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती परिसंचरण और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से मौसम में बदलाव हुआ है। इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी।

भोपालJun 04, 2024 / 09:10 pm

deepak deewan

Cyclonic circulation and Western disturbance changed the weather in MP

Cyclonic circulation and Western disturbance changed the weather in MP – मध्यप्रदेश में मंगलवार को मौसम में बदलाव आया। राजधानी भोपाल में जोरदार पानी गिरा। इसके साथ ही प्रदेश के दक्षिणी जिलों में भी आंधी के साथ जमकर बरसात हुई। खासतौर पर छिंदवाड़ा और पांडुर्णा जिले के महाराष्ट्र से सटे हिस्सो में पानी गिरा। इसे प्री मॉनसून बारिश बताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती परिसंचरण और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से मौसम में बदलाव हुआ है। इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी।
यह भी पढ़ें : युवा बेटे को कंधा देते हुए बिलख उठे कलेक्टर, जबलपुर में भाई ने दी मुखाग्नि

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : एमपी में बीजेपी के बड़े नेता की तबियत बिगड़ी, डॉक्टरों ने अस्पताल में समर्थकों को रोका
प्रदेश में नौतपा खत्म होते ही बरसात होने से गर्मी से खासी राहत मिल गई है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। इसके साथ ही ट्रफ लाइन की वजह से आंधी चली और बारिश भी हुई। मौसम का यह दौर अगले 3 दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें : बेहद फलदायक साबित होते हैं ये छोटे उपाय, सोया हुआ भाग्य जगा देंगे शनिदेव

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून से पहले एमपी में झमाझम बारिश होेने की संभावना है। प्रदेश में प्री-मॉनसून एक्टिविटी देखने को मिल रही है। मंगलवार को राजधानी भोपाल में दोपहर में ही घने बादल घिरने लगे और शाम होते होते बरस पड़े। भोपाल मौसम केंद्र ने यहां दो दिनों तक बरसात का अलर्ट जारी किया है।
4 जून के साथ ही 5 जून को भी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई शहरों में तेज हवा आंधी का दौर रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान:

5 जून को मौसम आंशिक बादल रहेंगे। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
6 जून को तापमान में कुछ कमी आ सकती है। बादल भी छाए रहेंगे।
7 जून को चक्रवाती परिसंचरण, ट्रफ लाइन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाएं चलेंगी और बारिश होेगी।

Hindi News / News Bulletin / एमपी में जबर्दस्त आंधी के साथ झमाझम बारिश, चक्रवात ने तीन दिनों के लिए बिगाड़ा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.